पुलिस ने अज्ञात आरोपी पर दर्ज किया मामला
Action: बैतूल। अस्पताल के शौचालय के चैम्बर में एक नवजात शिशु का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। पुलिस ने सूचना पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मर्ग इंटीमेशन क्रमांक 02/26 धारा 194 बीएनएसएस के आधार पर थाना कोतवाली बैतूल में मर्ग क्रमांक 03/26 धारा 194 बीएनएसएस कायम कर जांच में लिया गया।
मर्ग डायरी के अवलोकन एवं प्रारंभिक जांच में यह तथ्य प्रकाश में आया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा गर्भ को छुपाने के उद्देश्य से नवजात शिशु (बालक) के भ्रूण को जिला चिकित्सालय बैतूल स्थित शौचालय के चैम्बर में फेंक दिया गया था। उक्त कृत्य अत्यंत संवेदनशील एवं अमानवीय प्रकृति का है। प्रकरण में प्रथम दृष्टया अपराध घटित होना पाए जाने पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 15/2026 धारा 94 बीएनएस के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। पुलिस द्वारा सभी पहलुओं से गहन जांच की जा रही है तथा आरोपी की पहचान कर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
Leave a comment