आमला। आज जनपद सभागृह में आयोजित जनसुनवाई में मोरखा गांव की महिलाओं ने पेयजल संकट की गंभीर समस्या को प्रशासन के समक्ष रखा। करीब 35 किलोमीटर दूर से आई महिलाओं ने एसडीएम शैलेंद्र बड़ोनिया को अवगत कराया कि गांव में अधिकांश हैंडपंप खराब हैं और पानी की किल्लत बढ़ती जा रही है।
पानी संकट पर प्रशासन की त्वरित कार्रवाई
🚰 एसडीएम बड़ोनिया ने तुरंत पीएचई विभाग के एसडीओ रवि वर्मा को निर्देश दिए कि—
✔️ पानी वाले बोरवेल में दो नई मोटरें लगाई जाएं।
✔️ बिजली विभाग के सहायक यंत्री को ग्राम पंचायत को अस्थाई कनेक्शन देने के आदेश दिए।
✔️ जनपद सीईओ संजीत श्रीवास्तव को आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश।
✔️ मोरखा के सरपंच को भी समस्या हल करने के लिए निर्देशित किया गया।
इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि आनंद बिहारे और रोजगार सहायक नीलेश वर्मा भी उपस्थित थे। जनसुनवाई में मोरखा की करीब दो दर्जन महिलाएं शामिल हुईं।
प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर भी आवेदन
🏡 उमरिया गांव के ग्रामीणों – रंजन धुर्वे, गुलबास, संतोष और रवि पहाड़े – ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पट्टे दिए जाने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया।
थाने में भी जनसुनवाई, घरेलू हिंसा पर कार्रवाई
👮♂️ स्थानीय पुलिस थाने में भी जनसुनवाई आयोजित हुई, जिसमें रानी डोंगरी की महिला किरण ने अपने पति सेवकराम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। जनसुनवाई में उपनिरीक्षक अमित पवार और सहायक उपनिरीक्षक बलदेव यादव मौजूद रहे।
Leave a comment