Tuesday , 5 August 2025
Home Uncategorized Arrested: पत्नी की नृशंस हत्या करने वाला पति गिरफ्तार
Uncategorized

Arrested: पत्नी की नृशंस हत्या करने वाला पति गिरफ्तार

पत्नी की नृशंस हत्या करने वाला पति

Arrested: बैतूल। पत्नी को बेटी को सामने मौत के घाट उतारने वाले फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि 3 अगस्त को थाना चिचोली अंतर्गत चौकी भीमपुर में सूचना दी गई कि ग्राम पटवारीढाना चिखली निवासी सुम्मी सेलुकर की उसके पति सुखराम सेलुकर द्वारा कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी गई है। उक्त रिपोर्ट सूचनाकर्ता राहुल पिता स्व. गोरेलाल सेलुकर, उम्र 21 वर्ष, निवासी गौलीढाना (चिखली) ने दी, जो कि मृतिका का भांजा है।


आरोपी को किया गिरफ्तार


प्राप्त सूचना के आधार पर थाना चिचोली में आरोपी सुखराम सेलुकर के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) बीएनएस के तहत अपराध क्रमांक 455/2025 पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। घटना के बाद से ही आरोपी फरार था, जिसकी शीघ्र गिरफ्तारी हेतु जिसकी शीघ्र गिरफ्तारी किए जाने हेतु पुलिस अधीक्षक बैतूल निश्चल एन. झारिया, के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी एवं एसडीओपी शाहपुर मयंक तिवारी के मार्गदर्शन में एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा लगातार प्रयास करते हुए विभिन्न स्थानों पर दबिश दी गई एवं सघन तलाशी अभियान चलाया गया। टीम के अथक प्रयासों से आरोपी सुखराम सेलूकर, उम्र 45 वर्ष, निवासी पटवारीढाना (चिखली) को कल गिरफ्तार कर न्यायालय बैतूल के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।


इनकी रही सराहनीय भूमिका


इस संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी चिचोली निरीक्षक हरिओम पटेल, सीन ऑफ क्राइम एक्सपर्ट निरीक्षक आबिद अंसारी, चौकी प्रभारी भीमपुर उपनिरीक्षक दिलीप यादव, उपनिरीक्षक संतोष रघुवंशी, एएसआई सुरेशलाल ठाकुर, प्रधान आरक्षक सुभाष काजले, महिला आरक्षक मनीषा पंचेश्वर एवं आरक्षक प्रबल प्रताप सिंह जादौन की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक बैतूल द्वारा समस्त टीम को इस त्वरित कार्रवाई हेतु बधाई दी गई है।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Investment: बाजार का समय तय करने से बेहतर है दीर्घकालिक निवेश: जयराम श्रीधरन

Investment: मुंबई— निवेश की दुनिया में अक्सर यह देखा गया है कि...

Tariff: अमेरिका में ट्रंप के टैरिफ से भारतीय निर्यात को भारी झटका

2026 तक 30% गिरावट की आशंका Tariff: नई दिल्ली। अमेरिका के पूर्व...

Vastu defects: सिर्फ मान्यता नहीं, घर की ऊर्जा का विज्ञान!

Vastu defects: नई दिल्ली | क्या आपके घर में लगातार तनाव, बीमारियां...

Statement: जज नहीं तय करेंगे कौन सच्चा भारतीय: प्रियंका गांधी

सुको ने कहा था राहुल सच्चे भारतीय होते तो ऐसा नहीं कहते...