86 हजार की सागौन के साथ पकड़ा गया वाहन
Arrested: बैतूल। दक्षिण बैतूल वनमंडल के आठनेर वन परिक्षेत्र अंतर्गत 5 फरवरी को वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सागौन तस्करी के एक मामले का खुलासा किया। वनमंडलाधिकारी दक्षिण विजयानन्तम टी.आर. एवं उपवनमंडलाधिकारी मुलताई संजय साल्वे के मार्गदर्शन और वन परिक्षेत्र अधिकारी आठनेर अतुल भोयर के निर्देशन में गठित टीम ने रात्रि गश्ती के दौरान यह कार्रवाई की। गश्ती के दौरान हीरादेही वन चौकी की टीम ने चिचकुंभ जोड़ पर एक संदिग्ध वाहन को रोकने की कोशिश की, लेकिन वाहन नहीं रुकने पर उसका पीछा किया गया। ग्राम नढ़ा के पास कच्चे रास्ते में वाहन फंसने पर चालक वाहन छोडक़र भागने लगा, लेकिन टीम ने दौडक़र एक आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी की पहचान कृष्ण पिता शंकरराव सावरकर, निवासी सिरजगांव चांदूर बाजार, अमरावती (महाराष्ट्र) के रूप में हुई।
वाहन की तलाशी लेने पर उसमें सागौन चरपट भरी हुई पाई गई। आरोपी सागौन से जुड़े वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका। इसके बाद अशोक लीलैंड पिकअप वाहन (एमएच20ईएल 1110) को सागौन सहित जब्त कर विधिवत कार्रवाई की गई। जप्त सागौन 90 नग (1.605 घन मीटर) है, जिसकी अनुमानित कीमत 86,230 रुपये बताई गई है।
मध्यप्रदेश वन उपज (व्यापार विनिमय) अधिनियम 1969 की धारा 5(1), 15 और भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 41 के तहत वन अपराध प्रकरण दर्ज किया गया। मामले में आगे की विवेचना जारी है। कार्यवाही में परिक्षेत्र सहायक हीरादेही मंगलसिंह सिकरवार और वनरक्षक सुरेन्द्र पंवार, संजूलाल उईके, रविश कंगाले, दिलीप नरें और वाहन चालक नूर मोहम्मद ने विशेष भूमिका निभाई।
Leave a comment