Awarded: बैतूल। भारत सरकार वस्त्र मंत्रालय की ओर से बैतूल के भरेवा शिल्प के धातु शिल्पकार को राष्ट्रीय स्तर के वास्तु शिल्प पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के सहायक संचालक अवधेश सिंह ने बताया कि बैतूल के बलदेव वाघमारे को पुरस्कृत किया जाएगा। वे मध्यप्रदेश के एकमात्र धातु शिल्पकार है जिन्हें नई दिल्ली के विज्ञान भवन में 9 दिसम्बर को होने वाले हस्तशिल्प अवार्ड के लिए चयनित किया गया है। श्री वाघमारे का चयन धातु शिल्प कैटेगिरी में हुआ है। श्री वाघमारे ने बताया कि वे इस अवार्ड कार्यक्रम में भरेवा शिल्प कला का मानव जीवन के साथ संघर्षों को बताता हुआ कड़ा लेकर जाएंगे जो उन्होंने बनाया है और इसी कलाकृति पर उन्हें सम्मानित किया जा रहा है।

Leave a comment