Sunday , 20 April 2025
Home बैतूल आस पास Betul news:नपा की सफाई टीम ने रात में ही चकाचक कर दी सडक़ें
बैतूल आस पासमध्यप्रदेश

Betul news:नपा की सफाई टीम ने रात में ही चकाचक कर दी सडक़ें

जुलूस और भण्डारे के दौरान हो गया था काफी कचरा

बैतूल। हनुमान जन्मोत्सव के विशेष अवसर पर विभिन्न मुख्य मार्ग पर भंडारे एवं शोभायात्रा का आयोजन किया गया जिससे जगह-जगह कचरा एकत्र हो गया था। नगर पालिका बैतूल के सीएमओ सतीश मटसेनिया के निर्देश पर स्वच्छता निरीक्षक संतोष धनेलिया के मार्गदर्शन में सुपरवाईजर सतीष की टीम ने रात्रि दो बजे तक सभी सडक़ें चकाचक कर दी। नपा की सफाई व्यवस्था की सभी प्रशंसा कर रहे हैं।


सफाई में लगे रहे 35 कर्मचारी


स्वच्छता निरीक्षक संतोष धनेलिया ने बताया कि आयोजन स्थल एवं मुख्य मार्ग पर भंडारे एवं जुलूस के कचरे की सफाई हेतु नगर पालिका की स्वच्छता टीम में 35 कर्मचारियों ने रात में 2:00 बजे तक सफाई व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए जुलूस के तुरंत बाद ही कोठी बाजार, सदर, लल्ली चौक, कारगिल चौक एवं टीवीएस शो रूम वाली रोड के साथ-साथ लगभग समस्त आयोजन क्षेत्र में रात में ही सफाई कर दी। गंज का कुछ क्षेत्र देर रात तक कार्यक्रम चलने की वजह से छूट गया था उसके लिए स्वच्छता निरीक्षक सुपरवाइजर सतीश को लेकर गंज क्षेत्र के सुपरवाइजर संजय खरे एवं सदर क्षेत्र के सुपरवाइजर श्याम प्रधान एवं उनकी टीम सुबह 6:30 बजे से ही लग गई थी जिसने 10:00 बजे तक शहर को पुन: सफाई करके साफ और स्वच्छ बना दिया।

ट्रालियों से निकला कचरा

हनुमान जन्मोत्सव पर हुए कार्यक्रमों से कोठी बाजार क्षेत्र से रात में लगभग तीन ट्राली कचरा नपा की टीम ने उठाया। वहीं गंज क्षेत्र में पांच ट्राली कचरा एवं सदर क्षेत्र से भी एक ट्राली कचरा रात में ही सफाई कर उठाया गया है। यदि आज शहर की सडक़ें चकाचक नजर आ रही हैं तो इसमें नगर पालिका के मेहनती सफाई कर्मचारियों की मेहनत की है जिनकी बदौलत शहरवासी स्वच्छ वातावरण में श्वांस ले रहे हैं।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Crime news:वीडियो वायरल करने के शक में युवक को पीटा

बेसबाल बैट से बेहरमी से पीटा,युवक जिला अस्पताल में भर्ती बैतूल। सोशल...

Crime news:किस्त देने के बहाने बुलाया और हत्या कर दी

फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी की हत्या का खुलासा ,3 आरोपी गिरफ्तार कर...

Betul news:हाइवे पर ढाबे के सामने खड़ा ट्रक धू धू कर जल गया

पच्चीस लाख से ज्यादा का नुकसान, पुलिस कर रही जांच मुलताई: नेशनल...

Crime news:फांसी पर लटका मिला होमगार्ड सैनिक का शव

दो दिन पुराना है शव,पुलिस कर रही जांच बैतूल:न्यू इंदिरा वार्ड सदर...