Betul news: बैतूल। कोतवाली पुलिस ने नकबजन के आरोपी के कब्जे से 20 सोने के मोती सहित 1 लाख रुपए का मशरूका जब्त किया है। यह कार्यवाही कोतवाली पुलिस ने पुलिस अधीक्षक बैतूल निश्चल एन. झारिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैतूल श्रीमती कमला जोशी एवं एसडीओपी बैतूल श्रीमती शालिनी परस्ते के मार्गदर्शन में करते हुए आरोपी दीपक उर्फ टशन राजपूत को गिरफ्तार किया गया है।
गोठी कालोनी में की थी चोरी
पुलिस ने बताया कि कल फरियादी चन्दनवाला गोठी पति अभय कुमार गोठी (आयु 69 वर्ष), निवासी गोठी कॉलोनी, मोती वार्ड, बैतूल द्वारा रिपोर्ट की गई थी कि अज्ञात आरोपी द्वारा उसके घर से सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए गए हैं। उक्त रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 982/2023, धारा 457, 380 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में पूर्व में दो विधि विरुद्ध बालकों को गिरफ्तार कर किशोर न्यायालय बैतूल में प्रस्तुत किया जा चुका है। उक्त बालकों के कब्जे से लगभग 3,60,000/- कीमत के जेवरात (1 सोने की चेन, 1 अंगूठी, 1 जोड़ी सोने के झाले, 1 लेडीज अंगूठी) पूर्व में जप्त किए जा चुके हैं। उनके अन्य साथी दीपक उर्फ टशन राजपूत पिता सुरेन्द्र राजपूत (आयु 23 वर्ष), निवासी टावर मोहल्ला, पिपरिया को दिनांक 12.06.2025 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय से पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी के कब्जे से 20 नग सोने के मोती, कीमत लगभग 1,00,000/-, बरामद किए गए।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
इस कार्यवाही में निरीक्षक रविकांत डेहरिया, एसआई पंचम सिंह उईके, प्रधान आरक्षकों में 393 महेन्द्र, 64 तरुण पटेल, 369 शिव कुमार एवं आरक्षक 56 नितिन चौहान की सराहनीय भूमिका रही।
Leave a comment