आपत्तिजनक स्टेटस डालने वाले शिक्षक के खिलाफ महिलाओं का फूटा गुस्सा
चिचोली। महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो अपने व्हाटसएप के स्टेटस पर डालने वाले संविदा शिक्षक फैजान अंसारी के खिलाफ महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा है। महिला ने शिक्षक के खिलाफ कार्यवाही करने तहसील और थाने पहुंचकर ज्ञापन सौंपा है।
जानकारी के अनुसार विकासखंड के ग्राम हर्राढाना दूधिया में पदस्थ शिक्षक फैजान अंसारी द्वारा महिलाओं को लेकर डाले गए स्टेटस के विरोध में शनिवार को चिचोली नगरीय क्षेत्र की महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा। महिलाओं ने चिचोली थाना एवं तहसील पहुंचकर आरोपी शिक्षक फैजान अंसारी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर, उसकी सेवा समाप्त किए जाने एवं उसके द्वारा चलाई जा रही क्षेत्र में गतिविधियों की भी जांच करने की मांग प्रशासन से की है।

ज्ञापन के माध्यम से महिलाओं ने आरोप लगाया है कि आरोपी शिक्षक फैजान अंसारी द्वारा महिलाओं के प्रति आमर्यादित पोस्ट की गई। महिलाओं का कहना था कि, आरोपी शिक्षक धर्मांतरण के रैकेट में शामिल सरगना झागुर बाबा के संपर्क में है। महिलाओं ने उक्त आरोपी शिक्षक के बैंक अकाउंट, सहित उसकी सदिग्ध गतिविधियों एवं लव जेहाद के एंगल से भी जांच कर कार्रवाई की मांग की है। महिलाओं ने आरोप लगाया है कि उक्त शिक्षक हिंदू समाज की महिलाओं के संपर्क में रहकर उनका ब्रेन वास कर रहा है। महिलाओं ने आरोपी के मोबाइल की भी साइबर जांच की मांग की है।
थाना प्रभारी एवं चिचोली तहसीलदार के नाम ज्ञापन सौंपते समय महिला संगठन से जुड़ी महिलाओं में श्रीमती भारती मालवीय, श्रीमती रोशनी आर्य, श्रीमती चिंता जायसवाल, श्रीमती प्रमिला आर्य, श्रीमती सिंधु आर्य, श्रीमती शीला आर्य, श्रीमती दीक्षा सोनी, श्रीमती कल्पना आर्य श्रीमती रीता भुसारी श्रीमती निर्मला आर्य, रानी गुप्ता, श्रीमती सुनीता आर्य, श्रीमती सुभद्रा राठौर , श्रीमती सीमा चौरागढ़े, श्रीमती अनीता सलामे श्रीमती लता वर्मा श्रीमती मोना भुसारी सहित आर्य समाज के प्रधान रोहित आर्य, मंत्री क्रांति आर्य, हिंदू संगठन से जुड़े चंदन सोनी, राकेश सोनी, सागर सोनी, दिनेश आर्य, विजय आर्य, सुरेश राठौर, सुनील साठे, रवि वर्मा, डॉ पंकज वर्मा, जगदीश सोनी, अमनसिह कुशवाह सहित बड़ी संख्या में हिंदू संगठन से जुड़े कार्यकर्ता भी ज्ञापन के दौरान मौजूद रहे।
Leave a comment