आरोप है कि कोतवाली थाने में धरना प्रदर्शन के कारण सरकारी कार्य में आई थी बाधा
बैतूल:जिला कांग्रेस अध्यक्ष निलय डागा के नेतृत्व में 18 अगस्त की शाम कांग्रेस कार्यकर्ता कोतवाली थाने पहुंचे और करीब तीन घंटे तक धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान शासकीय कामकाज प्रभावित होने पर पुलिस ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक निलय डागा, ब्लॉक अध्यक्ष मोनू बड़ोनिया, जिला उपाध्यक्ष बब्बा राठौर सहित अन्य कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज किया है। यह कार्रवाई कोतवाली थाना प्रभारी रविकांत डहेरिया की रिपोर्ट के आधार पर की गई।

दरअसल, निलय डागा के जिला अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार नगर आगमन पर कार्यकर्ताओं ने कारगिल चौक पर झंडे लगाए थे। इस पर भाजपा के पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष सतीष बड़ोनिया ने आपत्ति जताते हुए झंडे हटा दिए। इसके चलते ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मोनू बड़ोनिया और पार्षद उमाशंकर दीवान के बीच विवाद हो गया। पुलिस ने सतीष बड़ोनिया की शिकायत पर दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था। इसी कार्रवाई के विरोध में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता थाने पहुंचे और झंडे निकालने वाले के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज करने की मांग की।
शाम 6.30 बजे से रात 9.30 बजे तक चले इस धरना-प्रदर्शन को पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा मानते हुए केस दर्ज किया है।
Leave a comment