गुरुवार को धामनगांव में होगा अंतिम संस्कार
बैतूल। धामनगांव निवासी ताराचंद लहरपुरे का 10 सितंबर को लगभग दोपहर 2 बजे लंबी बीमारी के बाद देहावसान हो गया। स्व. ताराचंद लहरपुरे मृदुभाषी, सरल और सादगीपूर्ण स्वभाव के व्यक्ति थे तथा धार्मिक कार्यों में विशेष रुचि रखते थे। उनके निधन से धामनगांव क्षेत्र में शोक की लहर है।
स्व. ताराचंद लहरपुरे के बड़े भ्राता किशोर कुमार लहरपुरे सेवानिवृत्त वरिष्ठ प्रबंधक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, राष्ट्रीय समन्वयक साहू समाज एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष नेशनल ऑर्गनाइजेशन ऑफ सेंट्रल बैंक ऑफिसर्स हैं। छोटे भ्राता सेठ तिलकचंद लहरपुरे सरस्वती शिशु मंदिर धामनगांव के संयोजक एवं कॉपरेटिव बैंक चिल्कापुर के संचालक हैं।
स्व. ताराचंद लहरपुरे अपने पीछे दो पुत्र अनुराग लहरपुरे, (बजाज फिनसर्व में रीजनल मैनेजर) एवं मृणाल लहरपुरे के साथ भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। स्व. ताराचंद लहरपुरे की अंत्येष्टि 11 सितंबर को सुबह 10 बजे उनके गृह ग्राम धामनगांव में संपन्न होगी।
Leave a comment