Tuesday , 14 October 2025
Home Uncategorized Betul news: नपा को मालूम नहीं और शहर में लग गए प्लास्टिक के ब्रेकर्स
Uncategorized

Betul news: नपा को मालूम नहीं और शहर में लग गए प्लास्टिक के ब्रेकर्स

नपा को मालूम नहीं और शहर में लग गए

किसने लगा दिए किसी को नहीं मालूम

Betul news: बैतूल। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कुछ दिनों से आर्टिफिशियल बे्रकर्स लगाए जाने का काम चल रहा है। पूर्व में भी ये लगाए गए थे लेकिन कुछ दिनों बाद ये मौके से गायब हो जाते है और शहर के कबाड़ियों के यहां बिकते दिखाई देते हैं। बैतूलवाणी को मिली जानकारी के अनुसार इस संबंध में नगर पालिका परिषद द्वारा जिला यातायात समिति से कोई अनुमति नहीं ली गई है। ना ही किसी तरह की योजना बनाकर यह ब्रेकर लगाए जा रहे हैं। लेकिन बैतूलवाणी ने जब नपा के अधिकारियों से चर्चा की तो पता लगा कि शहर के गंज क्षेत्र में जो आर्टीफिशियल ब्रेकर लगाए गए हैं उसके बारे में नगरपालिका को कोई जानकारी नहीं है।


यातायात समिति में ये रहते हैं सदस्य


जिला यातायात समिति की बैठक में अनुमोदन के पश्चात ही किसी भी सड़क पर गति अवरोधक (स्पीड ब्रेकर्स) लगाए जा सकते हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार यातायात समिति में कलेक्टर, एसपी, नगर पालिका सीएमओ, पीडब्ल्यूडी ईई, यातायात पुलिस अधिकारी सहित अन्य अधिकारी शामिल रहते हैं। लंबे समय से इस समिति की बैठक होने की कोई जानकारी नहीं आई है। इसके बावजूद सड़क निर्माण के दौरान क्षेत्र के प्रभावशाली लोग कहीं पर भी ठेकेदार से गति अवरोधक बनवा देते हैं। जिसकी जानकारी यातायात समिति को तो दूर नगर पालिका के अधिकारियों को भी नहीं रहती है।


जहां मन आ रहा वहां लगा रहे ब्रेकर


प्राप्त जानकारी के अनुसार किसी प्रभावशाली व्यक्ति ने यह ब्रेकर्स सप्लाई किए हैं। इसके चलते प्रभावशाली पार्षद अपने हिसाब से अपने वार्डों में जहां मन चाह रहा है वहां ब्रेकर्स लगवा दे रहे हैं। टैगोर वार्ड में हाऊसिंग बोर्ड रोड पर तीन जगह वहीं आदर्श ट्रेडर्स की रोड पर दो जगह ऐसे ब्रेकर्स दिखाई दे रहे हैं। टैगोर वार्ड के अलावा अन्य वार्ड में भी ऐसे बे्रकर्स लगाए जाने की जानकारी मिली है। ये ब्रेकर्स सड़कों पर खीले ठोककर लगाए जाते हैं और जैसे ही कोई वाहन इस ब्रेकर्स पर अपना वाहन रोकता है तो कुछ दिनों में ये खीले ढीले हो जाते हैं और कबाड़ी इन ढीले ब्रेकर्स को उठाकर ले जाते हैं। और वहां खीले लगे रह जाते है जो कई दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं।
इनका कहना…
फिलहाल नगर पालिका ने प्लास्टिक के ब्रेकर लगाने की कोई योजना नहीं बनाई है और ना ही ब्रेकर बुलवाए है। जब भी हम ब्रेकर लगाएंगे तो डामर या सीसी वाले लगाएंगे।
सतीष मटसेनिया, सीएमओ, बैतूल
प्लास्टिक ब्रेकर लगने की कोई जानकारी नहीं है। और ना ही नगर पालिका ने ऐसे कोई ब्रेकर बुलवाए हैं।
नीरज धुर्वे, एई, नपा, बैतूल

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Betulwani Expose: खिलाड़ियों का इंतजार कर रहा टेनिस कोर्ट

पुलिस ग्राउंड पर ओपन जिम हुआ क्षतिग्रस्त Betulwani Expose: बैतूल। प्रसिद्ध पुलिस...

Betulwani Expose: खिलाड़ियों का इंतजार कर रहा टेनिस कोर्ट

पुलिस ग्राउंड पर ओपन जिम हुआ क्षतिग्रस्त Betulwani Expose: बैतूल। प्रसिद्ध पुलिस...

Suicide: युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

Suicide: बैतूल। पाढर चौकी क्षेत्र में सोमवार रात एक 22 वर्षीय युवती...

Monsoon: मध्यप्रदेश से मानसून की विदाई, लेकिन बारिश और ठंडक जारी

Monsoon: भोपाल। पूरे मध्यप्रदेश से इस साल का मानसून सोमवार को विदा...