परिवर्तित होकर गुजरेंगे वाहन, नपा ने जारी किए आदेश
Betul News: बैतूल। नगर पालिका परिषद बैतूल द्वारा सडक़ सुरक्षा योजना के तहत कॉलेज चौक पर चौड़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के चलते कॉलेज चौक से होकर गुजरने वाला मार्ग आगामी दो माह तक बंद रहेगा। इसे लेकर नगर पालिका परिषद ने सोमवार को विधिवत आदेश जारी कर आम नागरिकों को वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की अपील की है।
सौंदर्यीकरण-चौड़ीकरण का होगा कार्य
नगर पालिका से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, सडक़ सुरक्षा योजना के अंतर्गत नगर के प्रमुख चौक एवं चौराहों पर चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में कॉलेज चौक पर निर्माण कार्य शुरू होने से यातायात व्यवस्था प्रभावित होगी। कार्य अवधि के दौरान कॉलेज चौक पर आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।
ये रहेंगे वैकल्पिक मार्ग
यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए नगर पालिका द्वारा वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए गए है। अमला-हमलापुर रोड से आने वाले हल्के वाहन गंज की ओर जाने के लिए हमलापुर कॉलोनी से होते हुए एसटीडी चौक से आबकारी कार्यालय मार्ग का उपयोग करेंगे। हमलापुर चौक से गंज की ओर जाने वाले वाहन एसपी चौक–बाबूनीक–गंज मार्ग से जाएंगे। शहरी क्षेत्र के हल्के वाहन सिविल लाइन, एसबीआई बैंक, नागरिक बैंक के पास से होते हुए गंज की ओर जाएंगे। भारी वाहन एवं बसें गंज बस स्टैंड से मैकेनिक, पीडब्ल्यूडी कॉलोनी, कारगिल चौक, अंबेडकर चौक, कॉलेज चौक, कमानी गेट, रामनगर मार्ग का उपयोग करेंगी।
नागरिकों से सहयोग की अपील
नगर पालिका परिषद ने स्पष्ट किया है कि कॉलेज चौक पर चल रहा चौड़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण कार्य शहर के विकास और सडक़ सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक है। कार्य अवधि में असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हुए नागरिकों से अपील की गई है कि वे निर्धारित वैकल्पिक मार्गों का ही उपयोग करें और प्रशासन का सहयोग करें। नगर पालिका अधिकारियों के अनुसार, यह व्यवस्था लगभग दो माह तक लागू रहेगी। कार्य पूर्ण होने के बाद कॉलेज चौक पर यातायात व्यवस्था पहले से अधिक सुरक्षित और सुगम हो सकेगी।
Leave a comment