एसएसटी और पुलिस टीम ने की संयुक्त कार्यवाही
Betul News – बैतूल – अंतर्राजीय चेक पोस्ट कुकरू बैरियर पर एसएसटी टीम एवं पुलिस की सयुक्त टीम ने 10,04,000 रू. किये जप्त किए हैं। यह कार्यवाही एसएसटी टीम एवं पुलिस ने संयुक्त रूप से की है। पुलिस अधीक्षक महोदय निश्चल झारिया एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी तथा एसडीओपी भैंसदेही भूपेन्द्र सिंह मौर्य, एसडीएम भैंसदेही सुश्री अनीता पटेल, तहसीलदार के निर्देशन एवं थाना प्रभारी भैसदेही सुश्री अंजना धुर्वे के नेतृत्व में थाना भैसदेही क्षेत्रान्तर्गत अन्तर्गत अन्तर्राजीय चैकिंग पाइंट कुकरू बैरियर पर 05 अप्रैल को एसएसटी टीम एवं अन्तर्राजीय चैकिंग नाको पर लगे पुलिस बल व्दारा महाराष्ट्र की ओर से आ रही एक मोटर सायकल को रोक कर चैकिंग की चैकिंग के दौरान अमर पिता शंकर गाठे उम्र 38 साल निवासी ग्राम काठकुंभ महाराष्ट्र के पास से नगदी कुल 10,04000 रू. मिले। इसके संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं पाये जाने से विधिवत जप्त किया गया। जो अग्रिम कार्यवाही आयकर विभाग व्दारा की जाएगी।
- ये खबर भी पढ़िए : – Betul News | चिल्लर लेकर नामांकन जमा करने पहुंचे सुभाष बारस्कर
प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी भैंसदेही सुश्री अंजना धुर्वे, एसएसटी प्रभारी शिवपाल परते (कार्यपालिक मजिस्ट्रेट), आर.65 आकाश, आर. 126 रमेश, महिला आरक्षक. 319 जिया किरार, महिला आरक्षक 320 अंकिता शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
- ये खबर भी पढ़िए : – Betul News | पागल कुत्ते ने 10 से 12 लोगों को काटा
Leave a comment