Bhandara: बैतूल। बैतूल गंज स्थित बीजासनी मंदिर में शारदीय नवरात्र उत्सव अत्यंत धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। मंगलवार अष्टमी के दिन दोपहर को दुर्गासप्तशती का हवन अत्यंत विधि विधान एवं भक्ति भाव से सम्पन्न हुआ। आज मंदिर में भंडारा प्रसादी वितरण का कार्यक्रम किया गया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। वर्षों से सैकड़ों श्रद्धालु इस भंडारे के प्रसाद से अपना व्रत छोड़ते है तथा यहां का भंडारा अपने विशेष स्वाद के कारण पूरे जिले में प्रसिद्ध है जिसका मुख्य कारण माताओं तथा शक्तियों का यहां साक्षात वास बताया जाता है, यही कारण है कि इसे एक सिद्धपीठ की मान्यता दी जाती है।
गुरुवार 2 अक्टूबर को दशमी के दिन घट विसर्जन खेड़ी ताप्ती घाट पर किया जायेगा। मंदिर संस्थापक एवं समिति अध्यक्ष पंडित दीपक शर्मा ने समिति की ओर से समस्त धर्मप्रेमियों से सपरिवार भंडारा प्रसादी ग्रहण करने की अपील की है तथा इस नवरात्र महोत्सव में किए गए सहयोग एवं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद प्रेषित किया है।
Leave a comment