Tuesday , 12 August 2025
Home Uncategorized Bhoomi Pujan: जिले में देश के पहले पीएम मित्रा पार्क का 25 अगस्त को भूमिपूजन
Uncategorized

Bhoomi Pujan: जिले में देश के पहले पीएम मित्रा पार्क का 25 अगस्त को भूमिपूजन

जिले में देश के पहले पीएम मित्रा

तीन लाख लोगों को मिलेगा रोजगार

Bhoomi Pujan: धार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अगस्त को धार जिले के बदनावर क्षेत्र में देश के पहले पीएम मित्रा पार्क (PM MITRA Park) का भूमिपूजन करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को बताया कि लगभग 2,000 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपैरल पार्क मालवा क्षेत्र को नया औद्योगिक हब बनाएगा और कपास उत्पादक किसानों के साथ-साथ स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती देगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस परियोजना से करीब तीन लाख लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। बदनावर क्षेत्र अब इंदौर मेट्रोपॉलिटन सिटी का हिस्सा बनेगा, जिससे इसे फोर लेन सड़क, रेल और हवाई संपर्क जैसी आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी।

श्रमिकों के आवास और कौशल विकास केंद्र
मुख्यमंत्री ने परियोजना की तैयारियों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को श्रमिकों के आवास और कौशल विकास केंद्र स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होंने किसानों की उपस्थिति सुनिश्चित करने और कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के मार्गों की मरम्मत पर जोर दिया। बदनावर-थांदला रोड की सड़क कनेक्टिविटी को भी एनएचएआई से मंजूरी मिल चुकी है।

आधुनिक और पर्यावरण-अनुकूल पार्क
2,158 एकड़ में फैले इस पार्क में ग्रीन बिल्डिंग, जल संरक्षण, सीवेज प्रबंधन, सौर ऊर्जा संयंत्र और आधुनिक स्ट्रीट लाइटिंग जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी। इसमें 81 प्लग-एंड-प्ले यूनिट्स, कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट, स्टीम बॉयलर और पाइपलाइन नेटवर्क की व्यवस्था होगी। यह परियोजना “फार्म से फाइबर से फैक्ट्री से फैशन से फॉरेन” की 5F अवधारणा पर आधारित है।

निवेश और प्रगति
अब तक 10,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं। इंडियन कॉटन फेडरेशन और तिरुपुर एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन जैसे संगठनों के साथ सहयोग बढ़ रहा है। पार्क की लगभग 60% साइट तैयारी पूरी हो चुकी है और मुख्य द्वार का निर्माण संपन्न हो चुका है। बाहरी सड़क, पावर लाइन और जलापूर्ति जैसी परियोजनाएं भी तेज गति से चल रही हैं। पार्क को “ग्रीन रेटिंग” दिलाने के लिए इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल के साथ परामर्श जारी है।

साभार… 

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Political Review: आदिवासियों के जनसैलाब ने बढ़ाई राजनैतिक दलों की धड़कन

2029 के परिसीमन के बाद बदल सकता है जिले का परिदृश्य Political...

Cyber fraud: वरिष्ठ नागरिक को सायबर ठगी से पुलिस ने बचाया

Cyber fraud: बैतूल। गंज क्षेत्र में एक वरिष्ठ नागरिक के साथ होने...

Decline: सोने के दाम में गिरावट, चांदी महंगी

Decline: नई दिल्ली। सोने के दाम में आज 12 अगस्त को गिरावट...

Examination: अब विद्यार्थी फेल विषयों की दे सकेंगे अगले साल परीक्षा

Examination: इंदौर। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के तहत संचालित स्नातक पाठ्यक्रमों में...