रतलाम दौरे पर प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल का बड़ा बयान, बोले— बहुत जल्द जारी होगी लिस्ट
Big statement: रतलाम। मध्य प्रदेश भाजपा में लंबे समय से प्रतीक्षित निगम, मंडल, आयोग और नगरीय निकायों में एल्डरमैनों की नियुक्ति को लेकर बड़ा संकेत मिला है। प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार रतलाम पहुंचे हेमंत खंडेलवाल ने प्रेस वार्ता में कहा कि सूची में कुछ बदलाव (ट्विस्ट) हुआ है और इसे बहुत जल्द जारी किया जाएगा।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने स्पष्ट किया कि नियुक्तियों को लेकर संगठन और सरकार के बीच पूरी सामंजस्य है।
सत्ता और संगठन एक साथ काम कर रहे
हेमंत खंडेलवाल ने कहा,
“सत्ता और संगठन का चोली-दामन का साथ है। हम दोनों मिलकर एकजुटता के साथ काम कर रहे हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार को बने करीब दो साल हो चुके हैं, जबकि नगरीय निकाय चुनावों को तीन साल से अधिक का समय बीत चुका है। ऐसे में पार्टी के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को दायित्व देना आवश्यक हो गया है।
नेताओं को दायित्व देना भी जरूरी
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यदि भारतीय जनता पार्टी को अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं को ऑब्लाइज (दायित्व/सम्मान) करना है, तो तीन साल के बाद यह सवाल स्वाभाविक है कि उन्हें किस तरह की भूमिका और लाभ दिए जा सकते हैं।
उनके इस बयान से यह संकेत साफ है कि निगम-मंडल और एल्डरमैन नियुक्तियों की प्रक्रिया अंतिम चरण में है और जल्द ही आधिकारिक घोषणा की जा सकती है।
साभार…
Leave a comment