रतलाम में 1 लाख 11 हजार 111 बार चालीसा पाठ
Birthday celebration:भोपाल/इंदौर/उज्जैन/जबलपुर: आज शनिवार को हनुमान जयंती के अवसर पर मध्यप्रदेश भक्ति, उल्लास और संस्कृति के रंग में सराबोर हो गया। सुबह 4 बजे से ही मंदिरों के कपाट खुल गए और पूरे प्रदेश के हनुमान मंदिरों में भक्तों का तांता लग गया। जगह-जगह अखंड रामायण पाठ, भंडारे, और हनुमान चालीसा का पाठ आयोजित किया गया।
मुख्यमंत्री ने की पूजा, श्रद्धा से झुका सिर
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल एयरपोर्ट स्थित हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की और प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की।
शृंगार और सजावट में छलका भक्ति भाव
- उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में भगवान महाकाल को आज हनुमान स्वरूप में श्रृंगारित किया गया। भांग, चंदन और सिंदूर से विशिष्ट वैष्णव तिलक अर्पित किया गया।
- इंदौर के रणजीत हनुमान मंदिर को बृजधाम की तरह सजाया गया, जहां मथुरा-वृंदावन से आए कलाकारों ने सात फीट लंबी इलायची की माला से श्रृंगार किया।
शिवपुरी में बजा आस्था का तोप-नाद
शिवपुरी के सिंधिया राजवंश की छत्री में मौजूद मंदिर पर 9 छोटी तोपों की सलामी दी गई। यह तोपें मैनेजर अशोक मोहिते द्वारा विशेष रूप से निर्मित की गई थीं, जो पूरे कार्यक्रम का आकर्षण रहीं।
बच्चों ने गाया रामभक्त का गुणगान
जबलपुर में ब्रिटिश फोर्ट फाउंडेशन इंग्लिश मीडियम स्कूल के छात्रों ने सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया। स्कूल के संचालक अनुराग सोनी और शिक्षकगण इस पावन अवसर पर बच्चों के साथ शामिल हुए।
रतलाम में गूंजा हनुमान चालीसा, बना रिकॉर्ड
रतलाम के नेहरू स्टेडियम में आज अद्भुत दृश्य देखने को मिला, जहां सेवावीर परिवार के नेतृत्व में 1,11,111 बार हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ संतों की उपस्थिति में किया गया। 10,000 से अधिक श्रद्धालु इस आयोजन में शामिल हुए और पूरे वातावरण को भक्तिमय कर दिया।
मध्यप्रदेश बोला – “जय हनुमान ज्ञान गुन सागर”
आज का दिन आस्था, भक्ति और ऊर्जा से भरपूर रहा। हनुमान जी की उपासना न सिर्फ धार्मिक है, बल्कि वो संघर्ष, बल, सेवा और निष्ठा का प्रतीक हैं। मध्यप्रदेश ने एक बार फिर दिखा दिया कि जब बात श्रद्धा की हो, तो वो किसी से पीछे नहीं।
Leave a comment