विज्ञान के दौर में चमत्कार पर आस्था, निःशुल्क आरोग्य शिविर का आयोजन
Camp: आमला। बैतूल जिले के आमला ब्लॉक अंतर्गत डोडावानी गांव में बुधवार दोपहर कंबल वाले बाबा के आगमन पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए। ग्रामीणों द्वारा आयोजित निःशुल्क आरोग्य शिविर में गुजरात से आए बाबा से लकवा सहित अन्य बीमारियों के उपचार की उम्मीद लेकर मरीज पहुंचे। शिविर में बाबा अपनी टीम के साथ मरीजों पर काली कंबल डालकर उपचार करते हुए दिखाई दिए। आयोजन स्थल पर मौजूद लोगों का दावा है कि उपचार के बाद कुछ लकवा पीड़ित चलते-फिरते नजर आए, जिससे वहां मौजूद लोगों की आस्था और मजबूत हुई।
पांच दिन शिविर में आने की सलाह
बाबा की टीम द्वारा लकवा पीड़ितों को लगातार पांच दिन शिविर में आने की सलाह दी गई है, ताकि बीमारी पूरी तरह ठीक हो सके। बाबा के अनुयायियों का कहना है कि यह उपचार काली शक्ति के माध्यम से किया जाता है।
इलाज के दावों का प्रचार
आयोजन समिति द्वारा बाबा के माध्यम से लकवा, लूले-लंगड़ेपन, मानसिक बीमारी और ब्लड प्रेशर जैसी समस्याओं के इलाज का प्रचार किया जा रहा है। इसी कारण आसपास के गांवों के अलावा दूर-दराज से भी लोग शिविर में पहुंच रहे हैं।
आस्था बनाम विज्ञान
विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के दौर में इस तरह के शिविरों को लेकर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। जहां एक ओर लोग इसे आस्था और विश्वास से जोड़कर देख रहे हैं, वहीं दूसरी ओर चिकित्सा विशेषज्ञों का मानना है कि गंभीर बीमारियों में चिकित्सकीय सलाह और वैज्ञानिक उपचार आवश्यक है।
Leave a comment