NHAI का नया ‘क्लीन टॉयलेट पिक्चर चैलेंज’ शुरू
Campaign: नई दिल्ली। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक अनोखी पहल शुरू की है। ‘स्पेशल कैंपेन 5.0’ के तहत अब अगर किसी टोल प्लाजा के पास का टॉयलेट गंदा मिलता है, तो उसकी जियो-टैग्ड फोटो NHAI के ऐप पर अपलोड करके शिकायत करने पर ₹1000 का इनाम मिलेगा। इनाम की राशि शिकायतकर्ता के FASTag अकाउंट में सीधे ट्रांसफर की जाएगी। यह योजना 31 अक्टूबर 2025 तक चलेगी।
🔹ऐसे करें शिकायत
1️⃣ ‘राजमार्गयात्रा’ ऐप डाउनलोड करें (इसका नया अपडेट जरूरी है)।
2️⃣ गंदे टॉयलेट की जियो-टैग्ड फोटो अपलोड करें।
3️⃣ फोटो के साथ अपना नाम, गाड़ी नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करें।
4️⃣ शिकायत सत्यापित होने पर FASTag में ₹1000 रिचार्ज मिलेगा।
📱 नोट: इनाम नॉन-ट्रांसफरेबल है और कैश में नहीं लिया जा सकता।
🔹कहां लागू होगा ये अभियान
- यह योजना सिर्फ NHAI के टोल प्लाजा पर बने टॉयलेट्स पर लागू होगी।
- पेट्रोल पंप, ढाबे या प्राइवेट सर्विस एरिया इसमें शामिल नहीं हैं।
- एक यूजर प्रति दिन केवल एक इनाम के लिए पात्र रहेगा।
🔹क्या होती है जियो-टैग्ड फोटो?
जियो-टैग्ड फोटो में उस जगह की लोकेशन, तारीख और समय दर्ज रहते हैं।
इसमें लॉन्गीट्यूड, लैटिट्यूड और ऊंचाई (altitude) का डेटा भी होता है, जिससे फोटो की सटीक जगह GPS से ट्रैक की जा सकती है।साभार …
Leave a comment