खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने किया था आयोजन
Competition: बैतूल। खेल एवं युवा कल्याण विभाग बैतूल द्वारा नगर पालिका परिषद के ग्रीन सिटी स्थित तरण ताल में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए खिलाडिय़ों का चयन किया गया। खेल अधिकारी पूजा कुरील ने बताया कि खेलो एमपी यूथ गेम के लिए इंदौर में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बैतूल की स्विमिंग टीम भी शामिल होगी। इस हेतु कल खिलाडिय़ों का चयन किया गया। चयन हेतु निर्णायकों में रामबरन पाल, गोवर्धन यादव एवं हेमंत विश्वकर्मा शामिल थे। इस अवसर पर जिला स्विमिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष नवनीत गर्ग, सचिव अनिल सक्सेना एवं पूर्व नपाध्यक्ष एवं पार्षद आनंद प्रजापति भी उपस्थित रहे।

इनका हुआ चयन
14 वर्ष आयु में कार्तिक बुआड़े मुलताई एवं भव्य देशमुख बैतूल का चयन किया गया। इसी तरह से 17 वर्ष आयु में सौमित्य पाठेकर एवं यश मंडले मुलताई का चयन किया गया। इसी तरह से छात्राओं के वर्ग में 14 वर्ष आयु में पूर्वी माकोड़े बैतूल को 50, 100, 200 मीटर में तथा 17 वर्ष आयु के आस्था डिगरसे बैतूल का चयन किया गया।
Leave a comment