राहुल गांधी बोले– ‘गंदा पानी पीने से गई लोगों की जान, स्मार्ट सिटी में पीने का साफ पानी नहीं’
Contaminated water incident: इंदौर। भागीरथपुरा दूषित जल कांड से प्रभावित लोगों और मृतकों के परिजनों से मिलने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को इंदौर पहुंचे। उन्होंने पहले अस्पताल में भर्ती मरीजों से मुलाकात की, इसके बाद भागीरथपुरा बस्ती पहुंचकर पीड़ित परिवारों का हाल जाना। इस दौरान राहुल गांधी ने प्रत्येक मृतक परिवार को एक-एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता का चेक भी प्रदान किया।
अस्पताल में भर्ती मरीजों से की मुलाकात
राहुल गांधी सबसे पहले बॉम्बे अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने दूषित पानी से बीमार हुए मरीजों और उनके परिजनों से करीब 15 मिनट तक बातचीत की। उनके साथ इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार और कमल नाथ भी मौजूद रहे।
सरकार पर साधा निशाना
भागीरथपुरा पहुंचकर राहुल गांधी ने कहा,
“इस लापरवाही का कोई न कोई जिम्मेदार जरूर होगा। आज भी यहां लोगों को साफ पानी नहीं मिल रहा है। गंदा पानी पीने से लोगों की जान गई है। सरकार को पीड़ितों की मदद करनी चाहिए।”
उन्होंने स्मार्ट सिटी योजना पर सवाल उठाते हुए कहा,
“कहा जाता था कि देश को स्मार्ट सिटी दी जाएंगी। ये कैसी स्मार्ट सिटी हैं, जहां पीने का साफ पानी तक नहीं है। इंदौर में पानी पीकर लोग मर गए, यही है अर्बन मॉडल।”
राहुल गांधी ने यह भी कहा कि ऐसी स्थिति सिर्फ इंदौर तक सीमित नहीं है, बल्कि देश के कई शहरों में इसी तरह के हालात बने हुए हैं।
पीड़ित परिवारों से मिले, चेक वितरित किए
भागीरथपुरा में राहुल गांधी सबसे पहले मृतक गीता बाई के घर पहुंचे और उनके परिजनों से मुलाकात की। इसके बाद वे जीवन माली के परिजनों के पास पहुंचे। दोनों परिवारों को एक-एक लाख रुपये का चेक दिया गया।
इसके बाद राहुल गांधी बस्ती के एक गार्डन पहुंचे, जहां उन्होंने करीब 25 पीड़ित परिवारों के परिजनों से मुलाकात की और सभी को आर्थिक सहायता के चेक सौंपे। इस दौरान वे एक बच्चे को गोद में उठाकर उससे स्नेहपूर्वक बातचीत करते भी नजर आए।
शोक संतप्त परिजनों को ढांढस
दूषित पानी पीने से जान गंवाने वाले जीवन जी के घर पहुंचकर राहुल गांधी ने उनकी भाभी कमला बाई से मुलाकात की। उन्होंने हालचाल पूछते हुए परिवार को ढांढस बंधाया और उन्हें भी एक लाख रुपये की सहायता राशि का चेक दिया।
साभार…
Leave a comment