बेसबाल बैट से बेहरमी से पीटा,युवक जिला अस्पताल में भर्ती
बैतूल। सोशल मीडिया पर वीडियो वारयल करने के शक में एक युवक को बेसबाल बैट से बेरहमी से पीट दिया। युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना बैतूल कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत टिकारी नागदेव मंदिर के पास की है, जहां बीती रात लगभग 11 से 12 बजे के करीब आधा दर्जन से अधिक लोगों आए और उसमें से चार लोगों ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीडि़त युवक निहाल पिता गफ्फार खान, निवासी कंपनी गार्डन को कुछ लोगों ने उस वायरल वीडियो से जोड़ते हुए शक के आधार पर रास्ते में रोक लिया और उस वायरल वीडियो को लेकर विवाद किया फिर जमकर मारपीट कर दी। उस वायरल वीडियो में कुछ युवक गन और चाकू लहराते हुए दिखाई दे रहे थे, और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर हो रहा था।
शक के आधार पर निहाल को बेसबॉल बैट और लात घुसों से बेरहमी से पीटा गया, जिससे उसका एक हाथ टूट गया और शरीर में कई अंदरूनी चोटें आई है। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। घायल हालत में निहाल को बैतूल जिला अस्पताल लाया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरो ने उसे भर्ती कर लिया है।
फिलहाल घायल युवा को जिला अस्पताल के ड्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज जारी है। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस अस्पताल पहुंची और पीड़ित निहाल के बयान दर्ज किए है पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Leave a comment