मकान मालिक पर गैरइरादतन हत्या का केस
Culpable homicide: ग्वालियर। गेहूं को घुन से बचाने की कोशिश ने एक पूरे परिवार की खुशियां छीन लीं। प्रीतम विहार कॉलोनी में सोमवार रात सल्फास की गोलियों से बनी जहरीली गैस की चपेट में आने से किरायेदार सत्येंद्र शर्मा के दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि माता-पिता की हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस ने मंगलवार देर रात करीब दो बजे मकान मालिक श्रीकृष्ण यादव के खिलाफ गैरइरादतन हत्या (धारा 304-A IPC) का मामला दर्ज किया है। घटना के बाद से ही पुलिस ने उसे हिरासत में रखा हुआ था।
गेहूं में रखी गई थीं 50 सल्फास की गोलियां
तीन मंजिला मकान के पोर्च में रखे करीब 250 क्विंटल गेहूं को घुन से बचाने के लिए मकान मालिक ने उसमें 50 सल्फास गोलियां डाल दी थीं। उसी मकान के ग्राउंड फ्लोर पर सत्येंद्र शर्मा (51) पत्नी रजनी (47), बेटा वैभव (4) और बेटी क्षमा (13) के साथ किराए से रहते थे।
सल्फास से निकलने वाली गैस धीरे-धीरे पूरे क्षेत्र में फैल गई। रात में जब सत्येंद्र का परिवार घर लौटा और कूलर चालू किया, तो उसके एग्जॉस्ट फैन ने गैस को अंदर खींच लिया। कुछ ही देर में सभी बेहोश हो गए।
पहले भाई ने, फिर बहन ने तोड़ा दम
घटना के बाद वैभव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि क्षमा को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। उसने मंगलवार सुबह रिम्स अस्पताल में दम तोड़ दिया। परिवार के दोनों बड़े सदस्य अब भी न्यू जेएएच अस्पताल में भर्ती हैं। परिजनों के मुताबिक, क्षमा को अंतिम समय तक अपने भाई की मौत की जानकारी नहीं दी गई थी। रात भर वह पूछती रही — “भैया कैसा है?” और सुबह खुद भी दुनिया से चली गई।
शव रखकर सड़क जाम, न्याय की मांग
मंगलवार को परिजन और पड़ोसी क्षमा का शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन करने लगे। उन्होंने मकान मालिक और उसके बेटे के खिलाफ सख्त कार्रवाई तथा पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता की मांग की। पुलिस अधिकारियों ने कार्रवाई के आश्वासन के बाद जाम खुलवाया।
मन्नत से हुआ था बेटे का जन्म
सत्येंद्र शर्मा मूल रूप से भिंड जिले के मालनपुर टूडीला गांव के रहने वाले हैं और ग्वालियर के महाराजपुरा औद्योगिक क्षेत्र में फैक्टरी में कार्यरत हैं। वैभव उनकी पांच बेटियों के बाद मन्नत से जन्मा इकलौता बेटा था। दो बेटियों की पहले ही बचपन में मौत हो चुकी थी।
पुलिस जांच जारी
सीएसपी रॉबिन जैन ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सल्फास जैसे जहरीले पदार्थों का घरेलू उपयोग बेहद खतरनाक है और लोगों को इससे सावधान रहना चाहिए।
साभार…
Leave a comment