मृतक के पास से मिली शराब की बोतल
Death: बैतूल। नगर के गाड़ाघाट के पास बीती रात्रि में एक बाइक सवार स्कार्पियो से टकरा गया जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक के पास से शराब की बोतल भी मिल है। आशंका है कि युवक नशे में टकराया होगा।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के समय मुन्ना धुर्वे के पास बीयर की बोतल थी। घटना के बाद उन्हें प्राइवेट एंबुलेंस से बैतूल जिला अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आशंका है कि वह शराब के नशे में वाहन से टकरा गया। मृतक आमला जमदेही का निवासी था। वह खेती के उपकरण खरीदकर अपनी बहन के घर झगडय़िा जा रहे थे। अस्पताल पुलिस चौकी के हेड कॉन्स्टेबल उमाकांत मिश्रा ने मृतक की जेब से बैतूल ऑटो मोबाइल्स वर्कशॉप का बिल और 11 हजार 270 कैश बरामद किए। इसी आधार पर मृतक की पहचान की गई। परिजनों को रात में ही सूचना दी गई। शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक के परिवार में एक बेटी है।
Leave a comment