Wednesday , 8 January 2025
Home Uncategorized Death anniversary celebrated: जेएच कालेज के विद्यार्थियों ने देश और प्रदेश में नाम रोशन किया: प्रशांत गर्ग
Uncategorized

Death anniversary celebrated: जेएच कालेज के विद्यार्थियों ने देश और प्रदेश में नाम रोशन किया: प्रशांत गर्ग

जेएच कालेज के विद्यार्थियों ने देश और प्रदेश में

दानदात्री मां जयवंती की 58 वीं पुण्यतिथि मनाई

Death anniversary celebrated: बैतूल। दानदात्री माँ जयवंती ने भूमि दान कर जो शिक्षा का मंदिर बनाया है उस शिक्षा के मंदिर से निकले विद्यार्थियों ने देश और प्रदेश में जेएच कालेज का नाम रोशन किया है। यहां पर पढ़े बच्चे प्रशासकीय सेवाओं, पुलिस सेवाओं और अन्य शासकीय नौकरी में गए हैं। जेएच कालेज दानदात्री माँ जयवंती के नाम पर है और यहां पर प्रोफे सर स्टाफ के साथ ही विद्यार्थियों का तालमेल अच्छा रहने के कारण पढ़ाई भी अच्छी होती है जिसकी हर जगह सराहना की जाती है। उक्त आशय के विचार दानदात्री माँ जयवंती की 58 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता और कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रशांत गर्ग ने व्यक्त किए।
पुण्य तिथि के कार्यक्रम में अतिथियों और प्रोफेसर स्टाफ ने जयवंती हाक्सर की प्रतिमा पर उन्हें माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस मौके पर प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस जयवंती हाक्सर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष घनश्याम मदान ने दानदात्री माँ जयवंती के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने बैतूल जिले में इतने बड़े कॉलेज के लिए जो जमीन दान की है वो हमेशा याद किया जाएगा। श्री मदान ने कहा कि दानदात्री माँ जयवंती के उद्देश्यों को पूर्ण करने के लिए कालेज के प्रोफेसर स्टाफ पूरी तन्मयता से सेवाएं दे रहे हैं।
कार्यक्रम में जेएच कालेज की प्राचार्य श्रीमती चौबे ने अपने उद्बोधन में कहा कि कालेज कालेज स्टाफ विद्यार्थियों का भविष्य उज्जवल करने के लिए उन्हें बेहतर शिक्षा प्रदान कर रहा है। कार्यक्रम में पूर्व सांसद सुभाष आहूजा, जभास अध्यक्ष घनश्याम मदान, जभास सदस्य एवं आरडी पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर ऋतु खंडेलवाल, अतीत पवार, विवेक शर्मा, नीलेश गिरि गोस्वामी, कुंवरलाल नागले, अभिषेक जैन, समाजसेवी हेमंत रावत, हेमलता कुंभारे, प्रशांत गर्ग, सहित महाविद्यालय के पूर्व प्राध्यापकगणों एवं महाविद्यालय के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा मां जयवंती को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए तथा उनकी गरिमामयी उपस्थिति में सर्वोत्कृष्ट विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई।
ज्ञातव्य है कि जिले के अग्रणी महाविद्यालय हेतु दानदात्री मां जयवंती द्वारा 16 एकड़ भूमि दान करने के साथ ही उनकी वसीयत अनुसार भौतिक शास्त्र, संस्कृत और वाणिज्य के सर्वोत्कृष्ट विद्यार्थियों को प्रतिवर्ष उनकी पुण्यतिथि पर छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाती है। सत्र 2024-25 हेतु भौतिकीशास्त्र के लिए गीतिका साहू, ज्योति सातपूते, रश्मि देशमुख, संस्कृत के लिए दिव्यान्शी विश्वकर्मा, विजय माहोरे, साधना बाछड़ तथा वाणिज्य के लिए अजय भूसुमकर को जयवंती छात्रवृत्ति से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ मीनाक्षी चौबे ने अपने उद्बोधन में मां जयवंती की जीवन यात्रा पर प्रकाश डालते हुए महाविद्यालय के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से उनकी आशाओं और आकांक्षाओं के अनुरूप पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा के साथ दायित्वों का निर्वहन करने का आह्वान किया गया।
कार्यक्रम के उपरांत महाविद्यालय की ईको क्लब की संयोजक डॉ अर्चना सोनारे के मार्गदर्शन में अतिथियों द्वारा पौधा रोपण किया गया, जिसमें समस्त अतिथिगयों सहित डॉ.खेमराज मगरदे, डॉ.अलका पांडे, डॉ.मीना डोनीवाल डॉ.यशपाल मालवीय, प्रो.अशोक दाभाडे, प्रो.अशोक कदवाने सहित महाविद्यालय के समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपनी सहभागिता दी। कार्यक्रम का संचालन प्रो. राकेश कुमार पवार एवं संतोष पवार द्वारा किया गया।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Arrested: पत्नी की हत्या कर शव जलाने वाला पति गिरफ्तार

बोरे में बांधकर ले गया था शव मृतिका की पॉयल से हुई...

Murder: बहन और भैंस की मौत से परेशान होने पर की थी हत्या

पत्नी के बीमार रहने पर आरोपी को था जादू-टोने का संदेह Murder:...

Musical Night: स्टेडियम में बन रहा 6 फीट ऊंचा स्टेज

म्यूजिकल नाइट में 11 को गूंजेंगे सुरो के तराने Musical Night: बैतूल।...

Discounted: पुलिसकर्मियों के लिए रियायती दर पर भोजन और नाश्ता उपलब्ध

Discounted: मध्यप्रदेश में पुलिसकर्मियों को अब भोजन और नाश्ते के लिए होटलों...