तीन किलोमीटर दूर मिला क्षतिग्रस्त वाहन
भीमपुर (श्याम आर्य)। जिले में लगातार हो रही बारिश से नदियों-नालों में उफान देखा जा रहा है। इसी बीच बैतूल के मोहदा थाना क्षेत्र में एक पहाड़ी नदी में अचानक आई बाढ़ ने बड़ा हादसा कर दिया। नदी किनारे खड़ा एक ट्रैक्टर तेज बहाव में बह गया। यह ट्रैक्टर करीब तीन किलोमीटर तक पानी के साथ बहता रहा और अगले दिन पानी कम होने पर क्षतिग्रस्त हालत में मिला।
देखे वीडियो
मिली जानकारी के अनुसार, बालू गांव निवासी भीकू आदिवासी का ट्रैक्टर मंगलवार शाम को लेडदा नदी किनारे रेत भरने के लिए गया था। उस समय नदी में पानी नहीं था, लेकिन अचानक आई बाढ़ ने स्थिति बदल दी। जैसे ही ट्रैक्टर ट्रॉली निकालने की कोशिश हुई, तेज बहाव ने वाहन को अपनी चपेट में ले लिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, चालक और ग्रामीणों ने ट्रैक्टर को रस्सी से बांधकर बचाने की कोशिश की, लेकिन पानी का दबाव इतना अधिक था कि ट्रैक्टर बंधन तोड़कर बह गया। ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई और सभी ट्रैक्टर को दूर तक बहते हुए देखते रहे।
बुधवार शाम को जब नदी का पानी कम हुआ तो ग्रामीणों ने खोजबीन की और करीब तीन किलोमीटर दूर ट्रैक्टर क्षतिग्रस्त हालत में मिला। बाद में ग्रामीणों ने मिलकर उसे बाहर निकाला। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Leave a comment