Dent: नई दिल्ली। संसद भवन की सुरक्षा व्यवस्था में गुरुवार सुबह बड़ी चूक सामने आई। एक अज्ञात युवक रेल भवन के पास पेड़ की मदद से दीवार फांदकर संसद परिसर में घुस गया। सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ लिया और पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। घटना सुबह करीब 6:30 बजे की बताई जा रही है। उस समय संसद का मानसून सत्र पहले ही समाप्त हो चुका था और लोकसभा व राज्यसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित थीं। परिसर में कोई सांसद मौजूद नहीं था।
पिछले साल भी हुई थी घुसपैठ
यह कोई पहली घटना नहीं है। 16 अगस्त 2024 को भी एक युवक इम्तियाज खान मार्ग की ओर से दीवार फांदकर संसद एनेक्सी भवन में घुस आया था। सीआईएसएफ ने उसे दबोचकर पुलिस के हवाले किया। बाद में उसकी पहचान उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ निवासी मनीष के रूप में हुई, जो मानसिक रूप से अस्वस्थ बताया गया।
2023 में बरसी पर मचा था हंगामा
13 दिसंबर 2023 को संसद हमले की 22वीं बरसी के दिन नए संसद भवन की विजिटर्स गैलरी से दो युवकों ने जूतों में छिपाकर लाया गया पीला स्प्रे लोकसभा में छोड़ दिया था। घटना से पूरे सदन में अफरा-तफरी मच गई थी।
2001 का आतंकी हमला अब भी याद
13 दिसंबर 2001 को संसद पर आतंकी हमला हुआ था, जिसमें सुरक्षा बलों ने बहादुरी दिखाते हुए सभी आतंकियों को मार गिराया था। इस हमले में संसद सुरक्षा के 9 जवान शहीद हो गए थे।
सुरक्षा पर उठे सवाल
लगातार हो रही इन घटनाओं ने संसद भवन की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पाँच-स्तरीय सुरक्षा घेरा होने के बावजूद घुसपैठ की कोशिशें होना सुरक्षा एजेंसियों के लिए चुनौती बन गया है।
साभार…
Leave a comment