राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
Display: बैतूल। ईडी द्वारा सोनिया, राहुल और राबर्ट वाड्रा सहित अन्य से की जा रही पूछताछ के विरोध में कांग्रेस ने प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपकर केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए इसे लोकतंत्र पर हमला बताया है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत वागदे्र के नेतृत्व में सौंपे गए इस ज्ञापन में मांग की गई है कि मामले की निष्पक्ष जांच हो और राजनीतिक प्रतिशोध की प्रवृत्ति पर रोक लगाई जाए।
एजेंसी का किया जा रहा दुरूपयोग
ज्ञापन में कहा गया है कि जब भारत आजादी के 75 वर्ष पूरे कर चुका है और लोकतंत्र की जड़ें गहरी हो चुकी हैं, तब एक खतरनाक प्रवृत्ति देश में विकसित हो रही है। कांग्रेस का कहना है कि सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग करके खासतौर पर विपक्षी नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है, जो लोकतंत्र की आत्मा को निरंतर घायल कर रही है।
कार्यवाही को बताया दुर्भाग्यपूर्ण
ज्ञापन में सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर नेशनल हेराल्ड केस में ईडी की कार्रवाई को दुर्भावनापूर्ण और राजनीतिक द्वेष से प्रेरित बताया गया है। कांग्रेस ने इसे एक सोची-समझी साजिश करार दिया है, जिसके तहत 2014 से केंद्र की भाजपा सरकार विपक्ष के प्रमुख नेताओं को ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स जैसी एजेंसियों के माध्यम से निशाना बना रही है।
राष्ट्रपति से यह की मांग
राष्ट्रपति के नाम सौंपे गए ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि आप भारत के संविधान के संरक्षक हैं। कृपया इस गंभीर विषय पर स्वत: संज्ञान लेकर सरकार से जवाब तलब करें कि बिना किसी मूल शिकायत के किस आधार पर विपक्ष के नेताओं को प्रताडि़त किया जा रहा है। ज्ञापन सौंपने वालों में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हेमंत वागद्रे, पूर्व विधायक सुखदेव पांसे, निलय डागा, आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामू टेकाम, कांग्रेस के संभागीय प्रवक्ता हेमंत पगारिया, समीर खान, नवनीत मालवीय, अनुराग मिश्रा, मनोज मालवे, राजेश गावंडे, सरफराज खान, सुनील जेधे, धीरू शर्मा, रमेश गायकवाड़, मोनिका निरापुरे, सेंटी वाघमारे, रवि त्रिपाठी, आकाश भाटिया, मुन्नालाल वाडिवा, मंगू सोनी, डॉ. नितिन देशमुख, डॉ. रमेश काकोडिय़ा, नफीस खान, मिथलेश राजपूत सहित बड़ी कांग्रेसी मौजूद थे।
Leave a comment