डीआरआई ने 72 करोड़ का हाइड्रोपोनिक वीड बरामद किया
Drugs racket:भोपाल। राजधानी भोपाल में नशीले पदार्थों की तस्करी का बड़ा खुलासा हुआ है। राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने ऑपरेशन “Weed Out” के तहत एक साथ कई जगह छापेमारी करते हुए 72.024 किलो हाइड्रोपोनिक वीड बरामद किया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 72 करोड़ रुपए आंकी गई है।
भोपाल और बेंगलुरु में एक साथ कार्रवाई
डीआरआई की टीम ने बेंगलुरु से दिल्ली जा रही राजधानी ट्रेन (22691) में तलाशी के दौरान दो यात्रियों से 29.88 किलो हाइड्रोपोनिक वीड बरामद किया। इसी ट्रेन से सफर कर रहे दो अन्य यात्रियों को भोपाल जंक्शन पर पकड़ा गया, जिनके पास से 24.186 किलो नशीला पदार्थ मिला। वहीं, दिल्ली से मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया गया और उससे 1.02 करोड़ रुपए नकद जब्त किए गए।
थाईलैंड कनेक्शन
मामले में विदेशी कड़ी भी सामने आई। डीआरआई ने थाईलैंड से बेंगलुरु पहुंचे एक यात्री को होटल से दबोचकर उसके पास से 17.958 किलो हाइड्रोपोनिक वीड बरामद किया।
सोशल मीडिया से युवाओं को बना रहे थे शिकार
पूछताछ में पता चला कि गिरोह सोशल मीडिया के जरिए खासतौर पर बेरोजगार और कॉलेज छोड़ चुके युवाओं को टारगेट कर रहा था। इन्हें सस्ती दरों पर ड्रग्स उपलब्ध कराई जाती थी, ताकि वे धीरे-धीरे नशे के जाल में फंस जाएं।
क्या है हाइड्रोपोनिक वीड
हाइड्रोपोनिक वीड गांजे का एक महंगा और ज्यादा नशीला रूप है। इसे मिट्टी के बजाय हाइड्रोपोनिक तकनीक से उगाया जाता है, जिसमें पौधों को पोषक तत्वों की अतिरिक्त आपूर्ति दी जाती है। इससे इसमें मौजूद टेट्राहाइड्रोकैनाबिनोल (THC) की मात्रा सामान्य गांजे से कहीं ज्यादा होती है। इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 1 करोड़ रुपए प्रति किलो तक होती है।
साभार…
Leave a comment