मूर्तिकारों और गुमठीधारियों ने किया था कब्जा
Encroachment: बैतूल। शहर के बीच लगभग एक अरब से अधिक कीमत की तीन एकड़ सरकारी जमीन पर कई वर्षों से अतिक्रमण था जिसे राजस्व अमले ने हटाने की कार्यवाही शुरू कर दी है । दरअसल बैतूल की बारस्कर कॉलोनी में तीन एकड़ सरकारी जमीन गणेशोत्सव से लेकर दुर्गा उत्सव तक मूर्तिकारों को कुछ समय के लिए दी जाती थी लेकिन मूर्तिकारों ने इस बेशकीमती जमीन पर कब्जा जमा लिया था और यहां बड़ेे -बड़े पंडाल बनाकर मूर्ति निर्माण कर रहे थे । इनके अलावा सडक़ों के किनारे से हटाए गए 50 से ज्यादा स्ट्रीट वेंडरों ने भी अपनी गुमठिया जमा रखी थीं।
इस जमीन पर अतिक्रमण के चलते नगरपालिका एक बड़ा कॉम्प्लेक्स बनाने के लिए पिछले कई साल से रुकी हुई है । यहां 350 दुकानों वाला कॉम्प्लेक्स बनाकर स्ट्रीट वेंडरों को लागत मूल्य पर दुकाने बेची जानी है । लेकिन अब कई बार नोटिस देने के बावजूद जब अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो प्रशासन को सख्त एक्शन लेकर मैदान में जेसीबी उतारनी पड़ी है । दो दिनों के अंदर इस पूरी जमीन को खाली करने का टारगेट रखा गया है जिसके बाद इसे फेंसिंग करके प्रतिबंधित क्षेत्र बना दिया जाएगा । हालांकि गुमठी संचालकों के कहना है कि उन्हें दुकान हटाने का कोई नोटिस नहीं दिया गया और पिछले साल उन्हें स्थायी दुकान देने का वादा किया गया था जो पूरा नहीं हुआ इसलिए गुमठी रखना उनकी मजबूरी है ।
Leave a comment