आरोपी को गिरफ्तार कर किया हत्या का खुलासा
Exposure: बैतूल। जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम चिखलार में कल मिले महिला के शव का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। दरअसल महिला के जिस व्यक्ति से अवैध संबंध थे विवाद के चलते उसी ने महिला के सिर पर वार कर हत्या की थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
अकेली रहती थी महिला
पुलिस ने बताया कि कल ग्राम चिखलार के कोटवार मनोज द्वारा सूचना दी गई कि ग्राम चिखलार में अकेली रहने वाली महिला बबली भुसुमकर (उम्र 40 वर्ष) का शव संदिग्ध परिस्थिति में उसके घर में पड़ा हुआ है। सूचना पर कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची और मृतिका का मर्ग पंचनामा कर शव को पीएम हेतु जिला अस्पताल भिजवाया गया। घटनास्थल को सुरक्षित कर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया। पुलिस अधीक्षक बैतूल निश्चल एन. झारिया के निर्देशानुसार प्रभारी सीन ऑफ क्राइम निरीक्षक आबिद अंसारी द्वारा एफएसएल टीम के साथ घटनास्थल का सूक्ष्म निरीक्षण कर आवश्यक भौतिक साक्ष्य संकलित किए गए एवं घटनास्थल की विधिवत फोटोग्राफी कराई गई।
एसपी ने दिए थे गिरफ्तारी के निर्देश
मृतिका के शव का जिला चिकित्सालय बैतूल में डॉक्टरों की टीम से पीएम कराया गया, जिसकी रिपोर्ट के आधार पर थाना कोतवाली बैतूल में अपराध क्रमांक 714/2025 धारा 103(1) भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक निश्चल एन. झारिया द्वारा तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी एवं एसडीओपी बैतूल श्रीमती शालिनी परस्ते के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस टीम ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए हत्या के आरोपी गोलू उर्फ देवेश अतुलकर को गिरफ़्तार करने में सफलता प्राप्त की।
यह तथ्य आए सामने
मृतिका बबली भुसुमकर के पति की मृत्यु लगभग 4-5 वर्ष पूर्व हो चुकी थी। उसके दोनों बच्चे बाहर रहते हैं और वह घर में अकेली रहती थी। इसी दौरान मृतिका के अपने ही गांव के निवासी गोलू उर्फ देवेश अतुलकर के साथ अवैध संबंध बन गए थे। 29 जून 2025 की शाम को किसी विवाद के चलते आरोपी ने लकड़ी के डंडे से मृतिका के सिर व पैर पर वार कर उसकी हत्या कर दी। कोतवाली पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी गोलू उर्फ देवेश अतुलकर पिता तुलसीराम अतुलकर उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम चिखलार को गिरफ़्तार कर घटना में प्रयुक्त लकड़ी का डंडा जप्त किया गया एवं आरोपी को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त लकड़ी का डंडा भी बरामद कर लिया है।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
हत्या का खुलासा करने में थाना प्रभारी कोतवाली रविकांत डेहरिया, निरीक्षक आबिद अंसारी, प्रभारी सीन ऑफ क्राइम, एसआई पंचम सिंह उइके, एसआई चित्रा कुमरे, प्रधान आरक्षकों में 64 तरुण पटेल, 369 शिव कुमार, सुभाष माकोड़े एवं आरक्षकों में 56 नितिन चौहान, 718 जतिराम, महिला आरक्षक 219 सोनाली एवं महिला आरक्षक रामरति की सराहनीय भूमिका रही।
Leave a comment