Fierce battle: उज्जैन। मध्यप्रदेश में लाडली बहना योजना को लेकर सियासत तेज हो गई है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के बयान पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने तीखा पलटवार किया। उज्जैन में आयोजित एक कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि “कांग्रेस के नेता बहन-बेटियों का अपमान कर रहे हैं, यह प्रदेश सहन नहीं करेगा।”
सीएम मोहन यादव का बयान
- “हम लाडली बहनों का सम्मान करते हैं। पीएम मोदी ने महिलाओं के लिए लखपति ड्रोन जैसी योजनाएं दीं और लोकसभा-राज्यसभा में 33% आरक्षण दिलाया। उसी भावना से हमने लाडली बहना योजना शुरू की है।”
- “योजना के तहत हम बहनों को इस साल दीवाली के बाद भाई दूज से 1500 रुपये देंगे। पहले 1250 और सावन में 250 रुपये अतिरिक्त दिए थे।”
- “कांग्रेस नेता कहते हैं कि बहनें शराब पीती हैं। ऐसे बयान शर्मनाक हैं। ऐसी बातें करने वालों को डूब मरना चाहिए और माफी मांगनी चाहिए।”
जीतू पटवारी का विवादित बयान
प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा था:
- “मध्यप्रदेश ड्रग्स का हब बन गया है। यहां हमारी बहनें और बेटियां तक नशा करने लगी हैं। बीजेपी ने लाडली बहना के नाम पर वोट तो ले लिया लेकिन महिलाओं में नशे की लत सबसे ज्यादा यहीं है।”
पटवारी की सफाई
पटवारी ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा:
- “यह मेरा डेटा नहीं है, यह सरकारी एजेंसियों का डेटा है। प्रदेश में सबसे ज्यादा शराब की खपत होती है। महिलाओं के लिए 100 से ज्यादा अहाते बनाए गए हैं।”
- “मैंने महिलाओं का अपमान नहीं किया, मैंने सरकार से सवाल किया है। विपक्ष का नेता होने के नाते यह मेरा काम है। मैं माफी नहीं मांगूंगा।”
- साभार…
Leave a comment