Fire: पीथमपुर: धार जिले के पीथमपुर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित सिग्नेट पाइप कंपनी में गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात करीब ढाई बजे भीषण आग लग गई। इस आग पर लगभग 9 घंटे बाद सुबह साढ़े 11 बजे काबू पाया गया। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन भारी आर्थिक नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
आग बुझाने में झोंके गए भारी संसाधन:
- 12 दमकल वाहन,
- 1000 लीटर फोम,
- 25 डंपर रेत,
- 70 फायर फाइटर,
- नगर पालिका के 150 कर्मचारी,
- SDRF की टीम,
- और JCB मशीनें इस्तेमाल में लाई गईं।
एसडीएम प्रमोद कुमार गुर्जर के अनुसार, फैक्ट्री में प्लास्टिक के पाइप बनाए जाते हैं और आग लगने के बाद कच्चा माल तेजी से जलने लगा। दो क्रेनें भी जलकर खाक हो गईं। आग का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
मिट्टी-रेत से बनाई गई आग की रोकथाम की दीवार
आसपास की फैक्ट्रियों को आग की लपटों से बचाने के लिए मिट्टी और रेत की अस्थायी दीवार JCB की मदद से बनाई गई, ताकि आग फैल न सके।
यह फैक्ट्री पहले भी जल चुकी है
यह दूसरी बार है जब इस फैक्ट्री में आग लगी है। इससे पहले 11 जून 2024 को भी इसी फैक्ट्री में भीषण आग लगी थी, जिसे बुझाने में 11 घंटे लगे थे। उस वक्त 20 से ज्यादा दमकलें, फोम, और रेत का इस्तेमाल हुआ था और बाउंड्रीवॉल तोड़कर आग बुझाई गई थी।
अधिकारी बोले:
SDRF प्लाटून कमांडर अश्विन चौधरी ने बताया, “टीम ने भरसक प्रयास किया और इस बार समय रहते आग को फैलने से रोक लिया गया। किसी की जान नहीं गई, ये सबसे राहत की बात है।”
साभार….
Leave a comment