जिला न्यायालय के सामने मार्ग पर लगा बेरीकेट
Initiative:बैतूल। विष्णु सिंह गोंड बस स्टैण्ड से कलेक्ट्रेट को जोड़ने वाली एकमात्र सड़क जिला न्यायालय के सामने से निकलती है। इस सड़क का संपूर्ण भाग जिला न्यायालय की बाऊंड्रीवाल से जुड़ा हुआ है। चूंकि न्यायालय,कलेक्ट्रेट, जिला पंजीयक सहकारी संस्थाएं, विधिक सलाहकार कार्यालय, शासकीय अधिवक्ता कार्यालय तथा अन्य शासकीय कार्यालयों में जाने के लिए बस स्टैण्ड से यह सबसे छोटा मार्ग है इसलिए दिन भर इस मार्ग पर दोपहिया और चार पहिया वाहनों एवं पैदल चलने वालों की भीड़ लगी रहती है।
कुछ मैजिक वाहनों ने भी यहां पर स्थायी पार्किंग बना ली थी। इसी के साथ इस छोटे से मार्ग पर कुछ चाय के ठेले और टपरे भी लंबे समय से लगे हुए हैं। इसलिए न्यायाधीश और वकीलों को न्यायालय कैम्पस में प्रवेश करने में भी कई बार जाम की स्थिति का सामना करना पड़ता था। आज जिला न्यायालय के सामने इसी मार्ग पर एक बेरियर लगा दिया गया है जिसमें एक कर्मचारी भी स्थायी रूप से बैठेगा और यह बेरियर आफिस टाईम में बंद रहेगा। इस बेरियर के लगने से जहां न्यायालय कंपाऊंड के दोनों दरवाजे से आने वाले लोगों को काफी सुविधा हो गई है और बिना किसी बाधा के सीधे न्यायालय परिसर में प्रवेश कर रहे हैं।
Leave a comment