जगह-जगह हुए कार्यक्रम, मूर्ति पर हुआ माल्यार्पण
Jubilee: बैतूल। आज भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर 134 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। एक महान समाज सुधारक, संविधान निर्माता, अर्थशास्त्री और भारत के पहले कानून मंत्री डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने छूआछूत और सामाजिक असमानता के खिलाफ संघर्ष किया। आज समाज उनके बताए गए रास्ते पर चल रहा है। बाबा साहेब की जयंती जिले भर में धूमधाम से मनाई गई। शहर के अम्बेडकर चौक पर स्थित डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा स्थल पर कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें सामाजिक, राजनैतिक और गणमान्य नागरिकों ने बाबा साहेब को माल्यार्पण कर उन्हें याद किया।
केंद्रीय मंत्री और विधायक ने किया माल्र्यापण

बाबा साहेब की जयंती पर केंद्रीय मंत्री डीडी उइके, बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल, डॉ. योगेश पंडाग्रे, भाजपा जिलाध्यक्ष सुधाकर पंवार, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पार्वती बाई बारस्कर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे, अतीत पंवार, सुनील शर्मा, राहुल लुहाडिय़ा, गंज मंडल अध्यक्ष विकास मिश्रा, कोठीबाजार मंडल अध्यक्ष विक्रम वैद्य, योगी खण्डेलवाल, दीपू सलूजा, श्रीमती ममता मालवी, श्रीमती रश्मि साहू, कुणाल शर्मा, मनीष मिसर सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्तागणों ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्र्यापण कर उन्हें याद किया।
कांग्रेसियों ने भी बाबा साहेब को किया याद


बाबा साहेब की जयंती पर अम्बेडकर चौक पर स्थित उनकी मूर्ति पर कांग्रेसियों ने माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक निलय डागा, कांग्रेस के संभागीय प्रवक्ता हेमंत पगारिया, अरूण गोठी, डॉ. रमेश काकोडिय़ा, जामवंत कुमरे, मनीष देशमुख, सफराज खान, राजू गायकी, सेंटी वाघमारे, बंटी वासनिक, अक्षय गोठी, विशाल गलफट, मोहित खातरकर, पंकज तुमराम, समीर खान, राजू गावंडे, राजा सोनी, मिथलेश राजपूत, मोनू बाघ, नफीस खान, अनिल मगरकर, मोनू बडोनिया सहित अन्य मौजूद थे।

गाने का हुआ विमोचन

बाबा साहेब की जयंती पर अम्बेडकर चौक पर आयोजित कार्यक्रम में प्रोड्सूर, डॉयरेक्टर अक्षय गोठी सहायक डॉयरेक्टर, प्रोड्सूर बंटी वासनिक के द्वारा तैयार किए गए जय-जय-जय भीम गाने का विमोचन केंद्रीय मंत्री दुर्गादास उइके, विधायक हेमंत खण्डेलवाल, विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे, एसपी निश्चल एन झारिया ने किया। इस अवसर पर मूलचंद नागले, डॉ.पीआर सोनारे, कृष्णा पांसे, नौसा खान, राजेश गोहर, एडव्होकेट सुखराम पंडाग्रे, पप्पी शुक्ला, सुनील पलेरिया, पार्षदगण सहित बड़ी संख्या में समाजसेवी मौजूद थे।
Leave a comment