26 नवंबर को गौतमपुरा से CM मोहन यादव करेंगे अंतरहण
Leeward plan: इंदौर। प्रदेश सरकार द्वारा सोयाबीन की खरीदी के लिए संचालित भावांतर योजना के तहत किसानों के खातों में राशि अंतरित करने की प्रक्रिया तेज़ हो गई है। इसी क्रम में 26 नवंबर को गौतमपुरा से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 1.52 लाख किसानों के खातों में 253 करोड़ रुपये की राशि का अंतरहण करेंगे। यह राशि उन किसानों को दी जा रही है जिन्होंने मंडियों में सोयाबीन की बिक्री की है।
10 हजार से अधिक किसान होंगे शामिल
कृषि विभाग के सचिव निशांत वरवड़े ने वर्चुअल बैठक कर कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि गौतमपुरा में होने वाले इस बड़े कृषि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव, कृषि मंत्री एदल सिंह कषाना और हजारों किसान मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम स्थल पर कृषि उपकरणों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी, जिससे किसान आधुनिक तकनीकों और मशीनरी की जानकारी हासिल कर सकें।
किसानों से संवाद करेंगे CM
सीएम डॉ. मोहन यादव कार्यक्रम में किसानों से सीधा संवाद भी करेंगे। किसानों की समस्याओं और सुझावों को सुनते हुए उन्हें भविष्य की कृषि नीतियों में शामिल किए जाने पर जोर दिया जाएगा।
बैठक में इंदौर संभागायुक्त डॉ. सुदाम खाड़े, कलेक्टर शिवम वर्मा, मण्डी बोर्ड के आयुक्त कुमार पुरुषोत्तम और उप संचालक प्रवीणा चौधरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। भावांतर योजना के इस चरण से किसानों को आर्थिक राहत मिलने की उम्मीद है, ताकि वे रबी सीजन की तैयारियों को बेहतर तरीके से आगे बढ़ा सकें।
साभार…
Leave a comment