Marriage: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय चौहान ने लिबर्टी शू कंपनी के डायरेक्टर अनुपम बंसल की बेटी अमानत से उम्मेद भवन पैलेस, जोधपुर में शादी रचाई।
शाही अंदाज में हुआ भव्य विवाह समारोह

📌 तीन दिन तक चले शादी के समारोह में देशभर से कई बड़े राजनेता और खास मेहमान पहुंचे।
📌 गुरुवार शाम को कार्तिकेय की बारात निकली, जिसमें शिवराज सिंह चौहान ने जमकर डांस किया।
📌 छोटे बेटे कुणाल और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी बारात में जमकर थिरके।
📌 शादी में मध्य प्रदेश और राजस्थान भाजपा के कई वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए।
शाही वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल हुए वीवीआईपी
💠 शादी की रस्में उम्मेद भवन पैलेस में भव्य तरीके से संपन्न हुईं।
💠 बारात में शाही घोड़ी और बैंड-बाजे के साथ पारंपरिक अंदाज देखने को मिला।
💠 शादी के दौरान राजस्थानी और मप्र की पारंपरिक संस्कृति का संगम देखने को मिला।
➡️ यह विवाह समारोह पूरी तरह से भव्य और शाही अंदाज में आयोजित किया गया, जिसमें राजनीतिक और उद्योग जगत की दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की।
source internet… साभार….
Leave a comment