Monsoon: भोपाल। देश के चार राज्यों गुजरात, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब से मानसून की विदाई शुरू हो चुकी है, लेकिन मध्यप्रदेश में इसकी मौजूदगी अभी बनी रहेगी। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार प्रदेश में अक्टूबर के पहले सप्ताह तक बारिश जारी रह सकती है। इससे पहले 25-26 सितंबर को कई जिलों में तेज बारिश होने का अनुमान है।
प्रदेश में मिला औसत से 7.4 इंच ज्यादा पानी
- 16 जून को दस्तक देने के बाद अब तक प्रदेश में 43.9 इंच बारिश हो चुकी है।
- सामान्य औसत 36.5 इंच होता है, यानी इस बार 118% बारिश दर्ज की गई है।
- पिछले सप्ताह ही प्रदेश ने अपनी सामान्य बारिश का कोटा पूरा कर लिया था।
जिलों का हाल
- सबसे ज्यादा बारिश: गुना (65.4 इंच), रायसेन (61.1 इंच), मंडला (60 इंच)।
- सबसे कम बारिश: खरगोन (26.8 इंच), शाजापुर (28.6 इंच), खंडवा (28.8 इंच)।
- ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी 8 जिलों में कोटे से ज्यादा पानी गिरा।
- इंदौर संभाग में शुरुआती सूखे हालात अब सुधर गए हैं, सितंबर में अच्छी बारिश हुई है।
मौसम का मिजाज
सोमवार को प्रदेश में कहीं धूप, कहीं बूंदाबांदी और कहीं तेज बरसात देखने को मिली।
- भोपाल में दिनभर धूप और उमस रही।
- इंदौर में करीब एक इंच बारिश दर्ज हुई।
- रतलाम में बूंदाबांदी हुई।
- साभार…
Leave a comment