Monsoon: भोपाल। मध्यप्रदेश से धीरे-धीरे मानसून विदाई ले रहा है, लेकिन विदाई के साथ ही बारिश का सिलसिला भी जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को कई जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक के आसार हैं। वहीं 28 और 29 सितंबर को इंदौर, नर्मदापुरम, जबलपुर और उज्जैन संभाग में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
गुरुवार का हाल
- मंडला-रीवा में करीब पौने 2 इंच बारिश दर्ज
- उज्जैन, जबलपुर, सतना, सिवनी, सीधी, उमरिया, बालाघाट में हल्की बारिश
- भोपाल, इंदौर और ग्वालियर में मौसम साफ, धूप और उमस का असर
कहाँ से लौट चुका है मानसून?
- मानसून नीमच, श्योपुर, भिंड और मुरैना से विदा हो चुका है।
- अगले 1-2 दिन में ग्वालियर, दतिया और मंदसौर से भी लौटने की संभावना।
अब तक की बारिश का आंकड़ा
- औसत बारिश: 44.1 इंच (जबकि सामान्य 36.9 इंच)
- अब तक 118% बारिश हो चुकी है।
- चंबल संभाग में सबसे ज्यादा:
- श्योपुर → सामान्य 26.2 इंच के मुकाबले 56.6 इंच (+115%)
- भिंड → 32.4 इंच
- मुरैना → 37 इंच
- नीमच → 42.9 इंच
- साभार…
Leave a comment