Monsoon भोपाल। प्रदेश में बीते चार दिनों से मानसून की रफ्तार कमजोर पड़ गई है। हालांकि कई जिलों में अब भी बारिश-बूंदाबांदी और उमस का सिलसिला जारी है। राजधानी भोपाल में बुधवार सुबह से आसमान बादलों से ढका रहा और कुछ इलाकों में तेज बौछारें पड़ीं।
भारी बारिश वाले जिले
मौसम विभाग के अनुसार, बुरहानपुर, खरगोन और बड़वानी जिलों में अगले दो दिन तक भारी बारिश की संभावना है। बीते 24 घंटे में बुरहानपुर जिले के खकनार में सबसे ज्यादा 160 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा—
- बुरहानपुर: 118 मिमी
- नेपानगर: 97.5 मिमी
- पांढुर्णा: 90.3 मिमी
- रौन: 86 मिमी
- आष्टा: 52 मिमी
छिंदवाड़ा, भिंड, बैतूल, देवास और खंडवा सहित जबलपुर, शहडोल, सागर और नर्मदापुरम संभाग के अधिकांश जिलों में भी अच्छी बारिश हुई।
कहां कितना तापमान
राजधानी भोपाल में बुधवार को अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। प्रमुख जिलों में—
- दतिया: 34.2°C
- गुना: 34.5°C
- ग्वालियर: 35°C
- रतलाम: 33.2°C
- उज्जैन: 34°C
- जबलपुर: 32.6°C
अलर्ट पर आधा प्रदेश
मौसम विभाग ने गुरुवार को 19 जिलों में येलो अलर्ट और बुरहानपुर, खरगोन व बड़वानी में भारी वर्षा की चेतावनी दी है। भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम और बैतूल समेत 25 से ज्यादा जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।
अलर्ट वाले जिले
अलीराजपुर, झाबुआ, धार, ग्वालियर, दतिया, भिंड, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर, बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, पांढुर्णा, भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, हरदा और बड़वानी जिलों को अलर्ट में रखा गया है।
साभार…
Leave a comment