पत्नी के बीमार रहने पर आरोपी को था जादू-टोने का संदेह
Murder: चिचोली। बहन और भैंस की मौत हो जाने और पत्नी के बीमार रहने से आरोपी को संदेह था कि इन तीनों पर जादू-टोना किया गया है। इसी के चलते आरोपी ने धारदार हथियार से गांव के ही एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी। इस हत्याकाण्ड का खुलासा बुधवार को पुलिस ने किया।
चिचोली थाना प्रभारी हरिओम पटेल ने बताया कि 22 दिसम्बर को बलराम वरकड़े उम्र 52 वर्ष का खून से लथपथ शव लालमन वरकड़ेके खेत में मिला था। मृतक के गले पर धारदार हथियार के निशान नाए गए थे। घटना की सूचना मिलते ही थाना वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ की थी।
जांच टीम की थी गठित
पुलिस अधीक्षक बैतूल निश्चल एन. झारिया के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी और एफएसएल टीम बैतूल ने घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया। अनुविभागीय अधिकारी (शाहपुर) मयंक तिवारी के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी चिचोली हरिओम पटेल और निरीक्षक आबिद अंसारी ने साक्ष्य एकत्रित किए। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा विशेष जांच टीम का गठन किया गया। जांच के दौरान मृतक के परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ की गई। साक्ष्यों और मुखबिरों से मिली जानकारी के आधार पर आरोपी राधेश्याम पिता लालमन बरकडे (उम 35 वर्ष), निवासी पटेल ढाना, ग्राम आलमपुर को संदेह के घेरे में लिया गया।
इसलिए की थी हत्या
पूछताछ में आरोपी राधेश्याम वरकड़े ने बताया कि उसे मृतक बलराम पर जादू टोने का शक था। आरोपी के अनुसार उसकी बहन की मृत्यु, पत्नी की बीमारी और भैंस की मौत के पीछे बलराम के जादू टोने को कारण माना जा रहा था। घटना से कुछ दिन पहले बलराम और आरोपी के बीच विवाद हुआ था, जिसमें बलराम ने आरोपी को धमकी दी थी। इसी रंजिश के कारण 20 दिसम्बर को 2024 की रात, आरोपी ने बलराम को खेत में अकेला पाकर कुल्हाडी से वार कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद की गई।
सराहनीय भूमिका
इस प्रकरण के खुलासे में अनुविभागीय अधिकारी (शाहपुर) मयंक तिवारी, गाना प्रभारी चिचोली हरिओम पटेल, निरीक्षक आबिद अंसारी, उपनिरीक्षक गर्नेह सिंह भदौरिया, सहायक उपनिरीक्षक मुलायम सिंह मौर्य, प्रधान आरक्षक मेजर सिंह भर्सकोले, आरक्षक मनीष उनके और लक्ष्मण यादव सहित थाना चिचोली के स्टाफ का योगदान सराहनीय रहा।
Leave a comment