Murder: नर्मदापुरम – शहर में रविवार शाम को एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जब एक ऑटो चालक ने मकान के मालिकाना हक के विवाद को लेकर अपने ही पड़ोस में रहने वाली महिला और उसकी बेटी की कुल्हाड़ी से नृशंस हत्या कर दी। हत्या का यह खौफनाक मंजर मृतका के 10 वर्षीय बेटे देवराज और दूसरी बेटी लियांशी ने अपनी आंखों से देखा।
वारदात के बाद भी मौके पर खड़ा रहा आरोपी
घटना घाना बड़ मोहल्ला की है, जहां आरोपी जितेंद्र जरिया ने पहले पूजा मौर्य (50) पर हमला किया, फिर कुछ दूरी पर जाकर उसकी बेटी पल्लवी को भी मौत के घाट उतार दिया। वारदात के बाद भी वह मोहल्ले में ही खड़ा रहा और पुलिस को गुमराह करने के लिए झूठी कहानी सुनाता रहा। मगर चश्मदीदों के बयान और देवराज की गवाही के बाद उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
मकान पर विवाद बना हत्या की वजह
बताया जा रहा है कि विवाद प्लॉट और मकान को लेकर था। प्लॉट आरोपी जितेंद्र का था, लेकिन उस पर मकान पूजा मौर्य के पैसे से बना था। इसी को लेकर आए दिन विवाद होते थे और आरोपी मकान खाली कराने का दबाव बना रहा था।
10 वर्षीय देवराज की आंखों देखी घटना
देवराज ने पुलिस को बताया, “मैं घर के बाहर खेल रहा था। पल्लवी दीदी खाना खा रही थीं। जितेंद्र कुल्हाड़ी लेकर घूम रहा था और धमकी दे रहा था कि चौखट उखाड़ देगा, गेट तोड़ देगा। कुछ देर बाद उसने टॉयलेट का दरवाज़ा तोड़ा, मम्मी और दीदी चिल्लाईं, तो मम्मी को सिर पर कुल्हाड़ी मार दी। दीदी को भी दौड़ाकर मार डाला।”
मोबाइल से वीडियो बना रही बेटी को धमकी दी
पूजा की बेटी लियांशी (15) ने बताया कि वह आरोपी की हरकतों का वीडियो बना रही थी, तभी उसने मोबाइल छीनकर तोड़ दिया और धमकाया – “अगर किसी को बताया तो तुझे भी मार डालूंगा।”
आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की
पुलिस को पहले आरोपी ने यह कहकर भ्रमित करने की कोशिश की कि महिला शराब और गांजा बेचती थी और तीन अज्ञात लोग उसके घर आए थे, जिन्होंने हत्या की। लेकिन जब पुलिस ने मोहल्ले वालों से पूछताछ की और सख्ती बरती, तो उसने सच उगल दिया।
पहले से चले आ रहे थे आपसी विवाद
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, पूजा और जितेंद्र के बीच पहले भी कई बार विवाद हो चुका था। पूजा ने जितेंद्र पर एक बार केस भी कराया था और उसे जेल भेजा गया था। वहीं पूजा पर भी मारपीट और शराब बिक्री के पुराने मामले दर्ज थे।
स्थानीय लोग चुप, कोई सामने नहीं आया
घटना के प्रत्यक्षदर्शियों में शामिल नहीं होने का दावा करते हुए स्थानीय लोगों ने कहा कि उन्होंने सिर्फ शोर सुना और बाहर निकलने पर खून से लथपथ पल्लवी को देखा।
साभार…
Leave a comment