भागने की फ़िराक में दिखा जानवर
Octopus Ka Video – खाने को लेकर हर व्यक्ति की अपनी पसंद होती है। किसी को शाकाहारी भोजन पसंद होता है, तो किसी को मांसाहारी। बहुत से लोगों ने इससे आगे बढ़कर विगन बन लिया है, जिनका मानना है कि जानवरों को मारना या उनका इस्तेमाल करना गलत है। अब यदि विगन लोग इस वीडियो को देखें, तो उनका आदर्श बड़े प्रमाण में बदल सकता है। वीडियो में दिखाया गया कि एक टेबल पर भोजन के प्लेट सजे हुए हैं, जिनमें विभिन्न प्रकार के नामकीन डिशेज हैं। लेकिन सबसे हैरान कर देने वाली बात यह थी कि एक प्लेट में जिंदा ऑक्टोपस रखा गया था, जो प्लेट से निकल कर भाग रहा है।
टेबल पर चलने लगा जिन्दा ऑक्टोपस | Octopus Ka Video
- ये खबर भी पढ़िए :- Metro Viral Video | फिर मेट्रो में इंटीमेट हुआ एक कपल, वीडियो हुआ वायरल
वायरल हो रहे वीडियो में दिखता है कि एक रेस्टोरेंट में डाइनिंग टेबल पर विभिन्न प्रकार के खाद्य आइटम्स सजे हुए थे। इनमें एक जिंदा ऑक्टोपस भी शामिल था। अगले ही पल, आप देखेंगे कि वह ऑक्टोपस प्लेट से बाहर निकल कर भाग रहा है। ऑक्टोपस को टेबल पर चलते हुए दिखाया जा सकता है। ऐसा लगता है मानो वह टेबल से उतरकर भागने की कोशिश कर रहा हो और अपनी जान बचाने के लिए वह वहां से निकल रहा हो। इस वीडियो में दिखाई गई यह घटना काफी चौंकाने वाली थी।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो | Octopus Ka Video
यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर bestfishing2024 नामक अकाउंट से साझा किया गया है। साढ़े तीन करोड़ लोगों ने इसे देखा है और 7 लाख लोगों ने इसे लाइक किया है, जबकि हजारों लोग इस वीडियो पर विभिन्न कमेंट्स कर रहे हैं।
Source Internet
- ये खबर भी पढ़िए :- Bhainse Ka Video | सड़क पर मजे से भैंसे की सवारी करता नजर आया ये शख्स
Leave a comment