Oppose: भोपाल | — मध्य प्रदेश में बिजली विभाग द्वारा घरों में लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर को लेकर विरोध तेज हो गया है। राजधानी भोपाल से लेकर जिलों तक उपभोक्ता बिजली कार्यालयों का घेराव कर रहे हैं, जबकि सोशल मीडिया पर इसके खिलाफ अफवाहें फैल रही हैं।
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने स्पष्ट किया है कि स्मार्ट मीटर निर्धारित योजना के तहत लगाए जा रहे हैं और उपभोक्ता इसे लगवाने से मना नहीं कर सकते। कंपनी के जनरल मैनेजर सीके पवार ने बताया कि अब तक प्रदेश में 3.60 लाख स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं, जिनमें भोपाल में 1.90 लाख मीटर शामिल हैं। 7,372 घरों में चेक मीटर भी लगाए गए, जिनकी जांच में कोई गड़बड़ी नहीं मिली। सीएम हेल्पलाइन पर मिली 547 शिकायतें भी जांच में गलत पाई गईं।
20% दिन के टैरिफ में छूट
10 किलोवॉट तक के घरेलू उपभोक्ताओं को, जिनके यहां स्मार्ट मीटर लग चुका है, सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक की खपत पर 20% टैरिफ छूट मिल रही है। अब तक 1.40 लाख उपभोक्ताओं को ₹1.24 करोड़ की छूट दी जा चुकी है।
स्मार्ट मीटर के फायदे
- हर 15 मिनट में मोबाइल पर खपत का मैसेज
- अचानक रीडिंग बढ़ने पर तुरंत अलर्ट
- फॉल्ट लोकेशन की जानकारी
- बिजली चोरी पर नियंत्रण
- मीटर रीडिंग और बिलिंग का ऑटोमेशन, मैनपावर की बचत
- बिल जमा न होने पर कंट्रोल रूम से कनेक्शन डिस्कनेक्ट/रिकनेक्ट
बिजली चोरी और टेंपरिंग पर कार्रवाई
कंपनी ने चेतावनी दी है कि मीटर में छेड़छाड़ करने वालों पर तुरंत कानूनी कार्रवाई होगी। कुछ मामलों में उपभोक्ताओं को चोरी करते हुए पकड़ा भी गया है।
साभार…
Leave a comment