Painting: खेड़ीसावलीगढ़/ मनोहर अग्रवाल। विघ्नहर्ता प्रथम पूजित भगवान श्री गणेश के दस दिवसीय उत्सव पर जहां एक ओर जहां घर सहित पंडालों में श्री गणेश की प्रतिमा विराजित की हंै। वही खेड़ीसांवलीगढ़ में बीते 25 वर्षों से पेंटिंग का कार्य कर रहे खन्ना पेंटर जो अपनी पेंटिंग के लिए प्रसिद्ध है। उन्होंने अपनी पेंटिंग कला का अदभुत नजारा प्रस्तुत किया है। सुपारी जिसे पुंगीफल भी कहते है जो स्वयं शुभता और पवित्रता का प्रतीक है। इसे गणेश स्वरूप माना जाता है। इसी सुपारी पर अगर गणेश जी के रूप में वह भी अष्ट विनायक जो अलग- अलग नामो से पुकारे जाते है उनकी पेंटिंग महज़ एक सुपारी पर की है। यह उ पर दिव्य कृपा को और सशक्त बनाता है।
खेड़ीसावलीगढ़ जैसे कस्बे में यह कार्य कुशलता पूर्वक करने का कार्य खन्ना पेंटर ने किया और मात्र तीन दिन में सुपारी पर अष्ट विनायक गणेश की अलग-अलग रूपों में पेंटिंग कर गांव का नाम रोशन किया है।
Leave a comment