Plane Crash: दुबई एयर शो 2025 में शुक्रवार (21 नवंबर) को भारत के वीर पायलट विंग कमांडर नमांश स्याल एक दर्दनाक हादसे में शहीद हो गए। एयर शो के दौरान स्वदेशी तेजस फाइटर विमान के क्रैश हो जाने से यह दुर्घटना हुई। हादसे की सूचना मिलते ही हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के नगरोटा बगवां स्थित उनके पैतृक गांव पटियालाकड़ में शोक की लहर दौड़ गई।
परिवार में मातम: पिता आर्मी से रिटायर्ड, पत्नी एयरफोर्स में अफसर
विंग कमांडर नमांश स्याल हैदराबाद एयरबेस पर तैनात थे। उन्होंने हमीरपुर सैनिक स्कूल से शिक्षा प्राप्त की थी और अपने अनुशासन व उत्कृष्ट कार्यशैली के लिए जाने जाते थे।
उनकी पत्नी अफसान, भारतीय वायु सेना में अधिकारी हैं। उनकी एक पांच वर्ष की बेटी है।
श्याल के पिता रिटायर्ड आर्मी अफसर हैं और सेवानिवृत्ति के बाद हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग में प्रिंसिपल की जिम्मेदारी भी निभा चुके हैं। हादसे के समय स्याल की मां बीना देवी हैदराबाद में ही मौजूद थीं।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जताया शोक
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा—
“तेजस विमान हादसे में हिमाचल प्रदेश के वीर सपूत नमन स्याल जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है। देश ने एक बहादुर, कर्तव्यनिष्ठ और साहसी पायलट खो दिया है। परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं।”
कैसे हुआ हादसा
मकतूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एयर शो के अंतिम दिन विंग कमांडर स्याल तेजस लड़ाकू विमान में एरोबेटिक युद्धाभ्यास कर रहे थे। लो-लेवल एरोबेटिक्स के दौरान विमान अचानक गोता लगाते हुए तेज गति से जमीन से टकरा गया और देखते ही देखते आग के गोले में तब्दील हो गया।
साभार…
Leave a comment