खनिज विभाग ने की कार्यवाही
Proceeding:आमला। खनिज विभाग ने ग्राम पंचायत छिपन्या पिपरिया के गोलढाना में अवैध रूप से चलाए जा रहे हैं ईंट-भट्टे पर कार्रवाई की है। इस दौरान आर आई ,पटवारी और पुलिस मौजूद रही। ग्रामीण दीनदयाल यदुवंशी द्वारा बिना अनुमति ईंट भ_ा बनाया जा रहा था। उनके पास राजस्व ग्राम पंचायत, और माइनिंग विभाग की कोई मंजूरी नहीं थी। इसके बावजूद वे निर्माण कर रहे थे। कार्रवाई के दौरान विभाग ने करीब 20 हजार नग कच्ची ईंट और 48 घन मीटर मिट्टी जब्त की। खनिज विभाग ने ईंट भट्टा जब्त कर दीनदयाल यदवंशी के ही सुपर्द किया है। उनको नोटिस जारी किया है।
संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो आगे की कार्रवाई की जाएगी। विभाग ने शर्त रखी है अब वे भट्टा संचालन से पहले सभी जरूरी अनुमतियां लें, साथ ही माइनिंग विभाग के निर्देशों का पालन करें। माइनिंग विभाग ने साफ किया है नियम तोडऩे वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। माइनिंग निरीक्षक भगवंत नागवंशी ने बताया ग्रामीण क्षेत्र में अवैध ईंट निर्माण की शिकायत मिली थी। मौके पर जांच में रामदयाल यदुवंशी के खेत में 20 हजार नग कच्ची ईंट और 48 घन मीटर मिट्टी की है। अनुमति नहीं होने पर प्रकरण दर्ज किया है।
Leave a comment