हेमंत खण्डेलवाल के स्वागत के लिए सजा शहर
Punishing City: बैतूल। जिले के राजनैतिक इतिहास में पहली बार प्रमुख राजनैतिक दल के संगठन की प्रमुख इकाई के प्रदेशाध्यक्ष पद पर निर्वाचन होने के बाद बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल कल प्रथम बार अपने गृह नगर में आ रहे हैं। उनके स्वागत के लिए उनके समर्थकों, शुभचिंतकों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने तैयारियां शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल कल सुबह भोपाल से रवाना होकर दोपहर 2 बजे तक बैतूल पहुंच सकते हैं। भोपाल से बैतूल के मध्य होशंगाबाद, इटारसी, भौंरा, शाहपुर, पाढर और बैतूल में उनका भव्य स्वागत करने की तैयारी की जा रही है। यह भी जानकारी मिली है कि सोनाघाटी से वाहनों के काफिले के साथ श्री खण्डेलवाल कोठीबाजार होते हुए सिविल लाइन्स स्थित अपने निवास पर पहुंचेंगे। इस मार्ग पर भी अनेक स्थानों पर उनके भव्य स्वागत की तैयारी की जा रही है। भाजपा जिला संगठन द्वारा भी सभी जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं और संगठन के पदाधिकारियों को कार्यक्रम की जानकारी दी जा चुकी है।
होर्डिंग से पटा शहर
प्रदेश अध्यक्ष बनने की घोषणा होते ही हेमंत खण्डेलवाल के बधाई के होर्डिंग पूरे शहर में लगना शुरू हो गए थे। शहर के हर चौक-चौराहे पर अब उन्हीं के होर्डिंग दिखाई दे रहे हैं। बैतूलवाणी के संवाददाताओं ने बताया कि होशंगाबाद, इटारसी, शाहपुर, भौंरा, पाढर में भी फोरलेन पर उनके स्वागत के फ्लैक्स लगाए हैं।
भाजपा नेता सुनील शर्मा ने बताया कि श्री खण्डेलवाल के प्रथम नगर आगमन पर कल 6 जुलाई दिन रविवार को दोपहर 2 बजे जयप्रकाश चौक पर उनका आत्मीय स्वागत किया जाएगा।
Leave a comment