मनोहर अग्रवाल
Rescue: खेड़ी सांवलीगढ़। जिला मुख्यालय के समीप ग्राम खेड़ीसावलीगढ़ शासकीय पशु चिकित्सालय में आज सुबह ग्राम चिचढाना के सर्प मित्र अखिलेश उईके के द्वारा घायल सर्प को लाया। सांप रेस्क्यू के दौरान किसी प्लास्टिक में फंस कर घायल हो गया था जो वस्तु उसके शरीर में फंसी थी।
खेड़ीसावलीगढ़ के पशु चिकित्सालय में पदस्थ शल्य चिकित्सक डॉक्टर प्रीति बंसल ने घायल उस कोबरे का सफलतम शल्य क्रिया कर फंसे हुए प्लास्टिक को निकाल दिया और घाव पर बाकायदा टांके लगाकर दवाइयों से उपचार कर पट्टी बांधकर सर्प मित्र को सौंप दिया। सांप को लगातार तीन दिन उपचार देने के लिए कहा। सर्प मित्र ने उसे एक बोरी में भरकर अपने घर ले गया। इस बात की चर्चा हो रही है कि पशु चिकित्सालय में पदस्थ डाक्टर प्रीति बंसल ने हिम्मत के साथ उस घायल सर्प का उपचार किया जिसकी प्रशंसा की जा रही है।
Leave a comment