प्राचीन शिव मंदिर लल्ली चौक पर हुआ आयोजन
Respect: बैतूल। प्राचीन शिव मंदिर लल्ली चौक कोठीबाजार बैतूल में महाशिवरात्रि के अवसर पर दिन भर प्रसादी वितरण होता रहा। श्रीराम मंदिर, शिव मंदिर, राधा-कृष्ण मंदिर, छोटा श्री राममंदिर, पार्वती भवन एकीकृत ट्रस्ट द्वारा शिव मंदिर के व्यवस्था का संचालन किया जाता है। मंदिर में इस बार महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर हमारे ईश्वर स्वरूप बुजुर्गों का सम्मान मंदिर प्रांगण में किया गया।
वरिष्ठजनों का हुआ सम्मान

इस कार्यक्रम के सूत्रधार सक्रिय श्रद्धालु एवं समाजसेवी संजय पगारिया एवं विवेक जैन ने बताया कि सम्मानित होने वाले बुजुर्गों में पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ अधिवक्ता राधाकृष्ण गर्ग,पूर्व विधायक शिवप्रसाद राठौर, पूर्व नपाध्यक्ष डॉ. राजेंद्र देशमुख, वरिष्ठ समाजसेवी हीरामन जैन, गायत्री परिवार से जुड़े हरवंश आहूजा के अलावा शहर के प्रतिष्ठित बुजुर्गों में चिंधुराव कुंभारे, बद्री महाराज, टेकचंद जैन, चंद्रगोपाल खण्डेलवाल, बिरदीचंद पगारिया, धनराज पगारिया, छोटेलाल वर्मा, मधु वर्मा, अशोक प्रजापति, रामरतन जयसिंहपुरे, बाबूराव धोटे, ओमप्रकाश अग्रवाल, नवल हिराणी, उत्तम चंद खण्डेलवाल, डॉ. अनिल गोठी, नानकराम आहूजा, श्री व्यास, सुरेश भावसार, डॉ. ममता वर्मा, श्रीमती ज्ञानसुंदरी रुनवाल, कमला गोठी, विमला देवी गोठी, हीरादेवी गोठी, शोभा शर्मा का भी शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। मंदिर के व्यवस्थापक पं. बबलू पांडे ने बताया कि इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी उपस्थित रहे। सम्मान के पूर्व सभी बुजुर्गों ने शिव मंदिर में पूजा अर्चना भी की।

ये संभालते है मंदिर की व्यवस्था

शिव मंदिर में व्यवस्था संभालने वालों में सहयोगी रामूसिंह बाबू ने बताया कि महाशिवरात्रि के अवसर पर पहली बार ऐसा सामाजिक आयोजन किया गया है। जिसमें श्रीराम मंदिर, शिव मंदिर, राधा-कृष्ण मंदिर, छोटा श्री राममंदिर, पार्वती भवन एकीकृत ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल, ट्रस्ट के सचिव नवनीत गर्ग सहित सभी ट्रस्टियों का विशेष सहयोग रहा।
महाशिवरात्रि पर्व पर शिव मंदिर में आज सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। मंदिर की व्यवस्था में प्रमुख रूप से लक्ष्मण, कृष्णा सोनी, श्याम वर्मा, नत्थू जाटव, रामदयाल यादव, अमित कटारे, दिनेश कुमार पंडाग्रे, त्रिपाठी पंडित, प्रदीप चौरसिया, गब्बू चौरसिया, दिव्यंभ जैन सहित अन्य श्रद्धालु सक्रिय रहते हैं।

Leave a comment